New Delhi, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर देश में बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए तत्काल न्यायिक हस्तक्षेप करने की मांग की गई है. याचिका पर्यावरण विद् ल्यूक क्रिस्टोफर कॉउटिन्हो ने दायर की है.
याचिका में कहा गया है कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) को 2019 में शुरु किया गया था. इस कार्यक्रम के तहत 2024 तक पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) में 20 से 30 फीसदी की कमी लाने का लक्ष्य था. इसे बढ़ाकर 2026 तक 40 फीसदी की कमी लाने का लक्ष्य रखा गया. लेकिन यह कार्यक्रम अपने सामान्य लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रहा. याचिका में कहा गया है कि देश के लोग अब सांस नहीं ले पा रहे हैं, ऐसे में देश में नेशनल हेल्थ इमरजेंसी घोषित करने का निर्देश दिया जाए.
याचिका में कहा गया है कि अकेले दिल्ली में करीब 22 लाख स्कूली बच्चों को फेफड़ों में इतना नुकसान हो चुका है कि उनकी भरपाई मुश्किल है. याचिका में कहा गया है कि चाहे दिल्ली हो या लखनऊ, मुंबई या कोलकाता , हर जगह की हवा जहर बन चुकी है.
याचिका में कहा गया है कि संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन और स्वास्थ्य का अधिकार है. ऐसे में कोर्ट प्रदूषण पर सख्त और ठोस कदम उठाए. याचिका में कहा गया है कि सरकार की निगरानी व्यवस्था केवल शहरों तक की सीमित क्यों है. गांवों में वायु गुणवत्ता मापने की कोई व्यवस्था नहीं है, जबकि ग्रामीण आबादी भी प्रदूषण से उतना ही प्रभावित है जितनी शहरी आबादी.
(Udaipur Kiran) /संजय
—————
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा
You may also like

ट्यूटर ने दलित लड़की के साथ 2001 में किया रेप, धर्म बदलकर 24 साल तक छिपा रहा, जानिए पुलिस ने अब कैसे दबोचा

Lenskart IPO: लिस्टिंग से पहले ही लेंसकार्ट का जीएमपी औंधे मुंह गिरा, 108 से 10 रुपये पर आया, क्या आईपीओ के बुरे दिन आए?

विजय देवरकोंडा ने की 'द गर्लफ्रेंड' की तारीफ, रश्मिका मंदाना ने हार्ट इमोजी से दिया जवाब

PM-KISAN 21st Installment: क्या आपका नाम लाभार्थी सूची से गायब है? जानिए कैसे चेक करें और पाएं 2,000 रुपये

Lose weight with lemon: पिघलेगी जिद्दी चर्बी, गायब होगी लटकती तोंद…रोज इस तरह करें 1 नींबू का सेवन!





