जींद, 29 अप्रैल . नरवाना स्थित रबारी मोहल्ला, चोपड़ा पट्टी, गंगा पट्टी समेत आसपास की कॉलोनियों के लोगों ने मंगलवार को पेयजल समस्या को लेकर दिल्ली-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया. इस दौरान कालोनीवासियों ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पिछले आठ दिनों से उनके मोहल्लों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है. जिन इलाकों के मकान निचाई पर हैं, वहां आंशिक रूप से पानी पहुंच रहा है, लेकिन ऊंचाई पर बसे घरों तक पानी का दबाव न होने के कारण एक बूंद भी नहीं पहुंच पा रही है. गर्मी के मौसम में पानी के बिना जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने का प्रयास किया. अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि बुधवार तक समस्या का निदान कर दिया जाएगा. लोगों ने चेताया कि यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे और इसके लिए पूरी जिम्मेदारी जनस्वास्थ्य विभाग की होगी. लोगों के बिफरने की सूचना पाकर शहर थाना नरवाना पुलिस तथा जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. जिस पर लोग शांत हो गए और जाम को खोल दिया.
—————
/ विजेंद्र मराठा