बर्लिन, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । जर्मन क्लब बोरुसिया डॉर्टमंड ने इंग्लिश मिडफील्डर कार्नी चुक्वुएमेका को इंग्लिश प्रीमियर लीग टीम चेल्सी से स्थायी करार पर साइन करने की पुष्टि कर दी है। क्लब ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
21 वर्षीय चुक्वुएमेका ने पिछले सीजन डॉर्टमंड के लिए छह महीने लोन पर खेला था, जिसमें उनके प्रदर्शन ने प्रभावित किया। अब उन्होंने डॉर्टमंड के साथ जून 2030 तक का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉर्टमंड ने यह डील करीब 25 मिलियन यूरो (लगभग 27 मिलियन अमेरिकी डॉलर) में पूरी की है, जो पिछले सर्दियों में तय शुरुआती विकल्प से कम है।
डॉर्टमंड के स्पोर्टिंग डायरेक्टर सेबेस्टियन केली ने कहा, “कार्नी एक असाधारण प्रतिभा है, जिसने पिछले सीजन के दूसरे हिस्से में हमारे लिए अपनी क्षमता के कई झलक दिखाई। वह तंग हालात में फर्क ला सकता है, मिडफील्ड में रचनात्मकता देता है और हमारे खेल में एक नया आयाम जोड़ता है।”
चुक्वुएमेका ने 2024/25 सीजन में डॉर्टमंड के लिए सभी प्रतियोगिताओं में 17 मैच खेले, जिसमें फीफा क्लब विश्व कप के चार मैच भी शामिल थे। उन्होंने बुंडेसलीगा में फ्राइबर्ग के खिलाफ 4-1 की जीत में एक गोल दागा।
हालांकि चोट की छोटी-छोटी समस्याओं के कारण वे अक्सर बतौर सब्स्टीट्यूट ही खेले, लेकिन कोचिंग स्टाफ ने उनकी लंबी अवधि की उपयोगिता को पहचाना। मुख्य कोच निको कोवाच इस सीजन उन्हें और ज्यादा नियमित रूप से शामिल करने की योजना बना रहे हैं।
खुद चुक्वुएमेका ने भी इस करार पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, “बोरुसिया डॉर्टमंड का स्थायी हिस्सा बनना शानदार अहसास है। पिछले कुछ महीनों में मैंने कोच, टीम और खासकर फैंस को करीब से जाना है। अब बीवीबी मेरा नया घर है और मैं टीम के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अपना सब कुछ दूंगा।”
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
राजस्थान ACB की बड़ी कार्रवाई! 6000 रुपये रिश्वत लेते VDO रंगे हाथ गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी रिश्वत
'प्रधानमंत्री मोदी का 'मेगा' साझेदारी वाला फार्मूला भारत के लिए बना सिरदर्द', कांग्रेस का PM पर हमला
Redmi 13C : 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला फोन, कीमत इतनी कम कि दंग रह जाएंगे
Chhattisgarh weather : छत्तीसगढ़ में सैलाब का कहर, पुल पार करते वक्त तेज बहाव में बह गई कार, 4 की मौत
ग्रीस में भारतीय एयरफोर्स की एंट्री, समुद्र में दिखाया दम... दिल्ली ने तुर्की-पाकिस्तान गठजोड़ का निकाला तोड़!