जयपुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जेआईएफएफ) के तत्वावधान में 28–29 अगस्त को एक साथ चार फिल्म फेस्टिवल्स आयोजित किए जाएंगे। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) के 18वें संस्करण का आयोजन अगले साल जनवरी में किया जाएगा।
जिफ के संस्थापक निदेशक हनु रोज़ ने बताया कि 28–29 अगस्त को एक साथ चार फिल्म फेस्टिवल्स होंगे, जिसमें 8वां आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ जयपुर 2025, 10वां सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स 2025, कल्चर एंड टूरिज़्म फिल्म फेस्टिवल और वर्ल्ड स्टूडेंट फिल्म फेस्टिवल के लॉन्चिंग एडिशन होंगे। रोज ने बताया कि जयपुर के रयान इंटरनेशनल स्कूल, वीटी रोड, डॉल्फ़िन हाई स्कूल, प्रताप नगर, वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल, मानसरोवर और ज्ञान विहार स्कूल, मालवीय नगर में यह फिल्म फेस्टिवल आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष फेस्टिवल में दुनियाभर से 55 देशों के 500 से अधिक फिल्मों का सबमिशन प्राप्त हुआ, जिनमें से 37 देशों की 159 फ़िल्में नामांकित हुई हैं, जिनमें से 15 देशों से 71 फ़िल्मों की स्क्रीनिंग इन दो दिनों में होगी। विशेष रूप से जिफ की ओर से 2 से 7 मिनट फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर से 29 स्कूलों और 8 कॉलेजों के विद्यार्थियों की 42 फ़िल्में नामांकित हुई हैं, 38 फ़िल्मों की स्क्रीनिंग होगी। विद्यार्थियों ने कला, संस्कृति और समसामयिक विषयों पर रचनात्मक लघु फ़िल्में बनाई हैं।
उन्होंने बताया कि इन फेस्टिवल्स का उद्देश्य न केवल बच्चों और युवाओं को रचनात्मकता का मंच देना है, बल्कि उन्हें वैश्विक दृष्टिकोण, सहयोग और संवेदनशील मुद्दों पर संवाद का अवसर भी प्रदान करना है। फेस्टिवल्स के दौरान ही सर्वश्रेष्ठ फ़िल्मों और विजेताओं की घोषणा की जाएगी। प्रवेश केवल संबंधित स्कूलों के विद्यार्थियों, आमंत्रित स्कूलों और नॉमिनेटेड फिल्म मेकर्स को ही दिया जावेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / संदीप
You may also like
बिहार में अल्पसंख्यकों के कल्याण और विकास के लिए नीतीश सरकार प्रतिबद्ध : अशोक चौधरी
एक्सपर्ट्स से जानिए गर्भावस्था में कौन सी वैक्सीन लगानी चाहिए और कौन सी नहीं
डब्ल्यूडीपीएल 2025 : क्वींस को हराकर फाइनल में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स
नाबालिग बॉयफ्रेंड को भगा ले गई थी गर्लफ्रेंड, दो महीने बादˈˈ बालिग हुआ तो वापस घर लौटे दोनों, मां बोली- बहू तो बनेगी मगर
घर में जब भी लाए नमक तो जरूर अपनाएं ये टोटकाˈˈ फिर देंखे इसका चमत्कार