रांची, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राजधानी रांची में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन को लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी कर ली है और पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रही है. इसी कड़ी में, आमजन में सुरक्षा का भरोसा बनाए रखने के उद्देश्य से शहर के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च निकाला गया.
एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस टीम ने लालपुर से प्लाजा चौक और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया. इसके अलावा ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. संवेदनशील क्षेत्रों और मुख्य विसर्जन रूट में सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया गया. इस दौरान, विसर्जन मार्ग पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिला पुलिस ने शहर के आमजन से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि अथवा असामाजिक तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस तक पहुंचाएं. पुलिस प्रशासन ने लोगों से परस्पर भाईचारे के साथ इस त्योहार को शांति और उत्साह के साथ मनाने का आग्रह किया है.
दूसरी ओर से दुर्गा पूजा को लेकर रांची के सभी चिन्हित तलाबों और नदियों में मां दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन किया गया.इस दौरान बड़ा तालाब में एनडीआरएफ की तैनाती की गयी थी.
दोपहर से ही एसडीओ उत्कर्ष कुमार, सिटी एसपी पारस राणा, ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
35 सिक्स, 141 गेंद पर 314 रन, ऑस्ट्रेलिया के हरजस सिंह ने वनडे में ठोकी ट्रिपल सेंचुरी, गेंदबाजों की आई शामत
एबीआरएसएम का त्रिवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन
दिव्यांगजन फ्रेंडली बनेंगे मंडल के 137 रेलवे स्टेशन
बाकी सब फेक है... वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद जसप्रीत बुमराह ने लिए मोहम्मद सिराज के मजे, वायरल हुआ पोस्ट
छत्तीसगढ़ में सास ने दामाद की हत्या की सुपारी दी, मर्डर मिस्ट्री का खुलासा