हजारीबाग, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । हजारीबाग जिले के बड़कागांव स्थित गोंदुलपारा खनन परियोजना क्षेत्र में जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए अदाणी फाउंडेशन की ओर से संचालित निःशुल्क कोचिंग सेंटर एक बार फिर सफलता की नई कहानी लिख रहा है। हाल ही में आयोजित अग्निवीर भर्ती परीक्षा (शारीरिक, मेडिकल और लिखित) में यहां के कुल पांच छात्रों ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की। इन सभी सफल अभ्यर्थियों के सम्मान में सोमवार को प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया गया, जहां सभी छात्रों को इस सफलता पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्रों के माता-पिता और अन्य परिजन भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अतिथि बड़कागांव के डीएसपी पवन कुमार ने अदाणी फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि देश सेवा के लिए सफल हुए ये सभी छात्र बड़कागांव के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज की दशा और दिशा बदल सकती है। अपने संघर्ष की कहानी को साझा करते हुए डीएसपी ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता। उन्होंने सफल छात्रों को जहां बधाई दी, वहीं असफल हुए छात्रों को दोबारा से मेहनत शुरू करने को कहा। पढ़ाई के लिए इंटरनेट और सोशल मीडिया का अधिक से अधिक उपयोग करने की सलाह देते हुए डीएसपी ने कहा कि अच्छे विद्यार्थियों का समूह बनाकर अगर आप पढ़ाई करें तो सफलता जरूर मिलेगी।
कार्यक्रम में मौजूद बड़कागांव के सर्किल इन्स्पेक्टर ललित कुमार ने अदाणी फाउंडेशन के इस प्रयास की तारीफ की और कहा कि इस सफलता से और भी बच्चे प्रोत्साहित होंगे।
कार्यक्रम में सफल छात्रों, भानु सिंह राजपूत, सन्नी कुमार यादव, राजदीप कुमार, सुशांत कुमार शर्मा और ऋषभ कुमार को डीएसपी और इंस्पेक्टर ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर अदाणी कोचिंग सेंटर के प्रशिक्षक ऋतिक जायसवाल, रविंद्र कुमार यादव और राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि अभी सीआईएसएफ, रेलवे, एक्साइज और एसएससी की परीक्षाएं भी होने वाली हैं, जिसमें इस कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर रहे बच्चे जरूर सफल होंगे। फिलहाल अदाणी फाउंडेशन की ओर से संचालित इस निशुल्क कोचिंग सेंटर में 35 से अधिक बच्चे विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।
अदाणी फाउंडेशन की ओर से संचालित यह कोचिंग सेंटर विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण, पौष्टिक नाश्ता, स्टेशनरी सामग्री, रनिंग ड्रेस सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराता है। यही कारण है कि पूर्व में भी कई विद्यार्थी यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर अग्निवीर भर्ती में सफल हुए हैं।
कार्यक्रम में गोंदुलपारा खनन परियोजना के प्रमुख पुण्डरीक मिश्रा, सुरक्षा प्रमुख अमित कोले, सीएसआर प्रमुख मोहित गुप्ता, तारकेश्वर कुमार और विजय कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
Rajasthan विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने किया हंगामा, बनाने पड़े मार्शल, ये कारण
Israel-Hamas war: ट्रंप ने हमास को दी आखिरी चेतावनी, बंधकों को नहीं किया रिहा तो फिर हो जाओ...
हर 10 में से 6 भारतीय युवा बचत को दे रहे प्राथमिकता : रिपोर्ट
Royal Enfield की कौनसी बाइक सस्ती होगी और कौनसी महंगी? GST 2.0 से होगा असर
आखिर कब होगी ऋषभ पंत की मैदान पर वापसी? सामने आई बड़ी खबर