बाइक में कटहल लादकर बेचने जा रहा था युवक हमीरपुर 8 मई . गुरुवार को बाइक में कटहल बेचने जा रहे एक सब्जी विक्रेता को अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी. मौके पर ही सब्जी विक्रेता की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. युवक की मौत पर परिवार में कोहराम मचा हुआ था.
जानकारी के अनुसार जरिया थाने के सरीला कस्बा निवासी जाहिर (30) पुत्र सैययददीन मझगवां थाने के कोठा गांव में स्थित बगिया में कटहल के पेड़ों का ठेका लिए हुए था. गुरुवार को वह बाइक में कटहल को लादकर मौदहा सब्जी मंडी बेंचने के लिए जा रहा था. तड़के धनौरी गांव के पास आ रही तेज रफ्तार एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार जाकिर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक अपने पीछे पत्नी रिजवाना, मां रहीमन और भाई शाकिर के अलावा तीन छोटे बच्चों को रोता हुआ छोड़ गया है. बाइक और कार की भिड़त में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है. पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया. कोतवाल रामासरे सरोज ने बताया कार्रवाई की जा रही है.
—————
/ पंकज मिश्रा
You may also like
बंदर और छुट्टा जानवरों का आतंक है तो लगाएं ये फसल, सुरक्षा करने की झंझट खत्म, साल भर रहती है डिमांड हो जाएंगे मालामाल ˠ
झटके लगने से एंबुलेंस में जिंदा हुआ मरा हुआ बुजुर्ग, अंतिम संस्कार की हो की थी पूरी तैयारी ˠ
इन्द्र देव से बात करने अर्थी पर लेटा शख्स हो गया खड़ा, बोला- मैं एक किसान हूं, कई दिनों पहले ˠ
हल्दी की खेती: किसानों के लिए लाभकारी विकल्प
अजब प्रेम की गजब कहानी: 10वीं फेल ऑटोड्राइवर को हुआ गौरी मैम से प्रेम, फ्रांस जाकर किया प्रपोज. फिर आया कहानी में अजीव मोड़ ˠ