जयपुर, 4 मई . करणी विहार थाना इलाके में ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल पर हमला कर सिर फोड़ने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार ट्रैफिक कंट्रोल की ड्यूटी करने के दौरान ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल को पीछे से ईंट मारकर बदमाश भाग गए. इस संबंध में पीड़ित ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
थानाधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि जयपुर ट्रैफिक में तैनात ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल रामप्रसाद पर हमला हुआ है. जो गांधी पथ चौराहे पर वह ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात था. जहां अज्ञात बदमाशों ने ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल रामप्रसाद पर हमला किया और फिर पीछे से सिर पर ईंट फेंक कर फरार हो गए. लहूलुहान हालत में पुलिस कांस्टेबल रामप्रसाद के मुड़कर देखने पर हमलावर भाग चुके थे. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कांस्टेबल का प्राथमिक उपचार करवाया गया. इसके बाद पीड़ित कांस्टेबल ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल हमलावरों की तलाश में जुटी है.
—————
You may also like
आईपीएल 2025 : प्रभसिमरन की 91 रनों की बदौलत पंजाब ने लखनऊ को 37 रनों से हराया
बीवियां ध्यान दें: हमेशा पति के बाएं तरफ ही सोएं. फायदे जानकर खुशी से उछल पड़ेंगी 〥
विदेश मंत्री जयशंकर ने यूरोपीय देशों को दिखाया आईना,कहा - हमें ज्ञान नहीं , अच्छा दोस्त चाहिए...
1 दिन में कितनी रोटी खाना चाहिए? क्या है इसे खाने का सही तरीका? जानिए हेल्थ एक्सपर्ट्स राय 〥
पवन सिंह के 7 साल पुराने इस गाने के लिए लोग पागल, 63 करोड़ बार देखकर भी नहीं भरा मन, बोले- रोज 50 बार सुनना है