Next Story
Newszop

अखिलेश बने बिहार काॅ-आपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के सदस्य,लगा बधाईयों का तांता

Send Push

पूर्वी चंपारण,19 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

प्राथमिक कृषि सहयोग साख समिति बेतिया बसंत के अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह बिहार को-आपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के सदस्य के रूप में नामित किए गए है।

बिहार को ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के राज्य स्तरीय कार्यालय बुद्ध मार्ग पटना में आयोजित बैठक में 11 जुलाई को हुई बैठक में सदस्य के रूप में आए प्रस्ताव को सर्व सम्मति से पारित किया गया।। 11 अगस्त को फेडरेशन के अध्यक्ष विनय कुमार शाही और हाजीपुर को आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सुधीर रंजन ने उन्हें प्रमाण पत्र दिया,जिसको लेकर जिले के पैक्स अध्यक्षों में खुशी का माहौल है।

इस बाबत (Udaipur Kiran) से बातचीत में अखिलेश कुमार सिंह ने बताया है कि वह अपने पिता स्वर्गीय सुदर्शन प्रसाद सिंह के पद चिन्हों पर चलते हुए पैक्स सदस्य किसानो और सहकारिता आंदोलन के प्रति सदैव समर्पित रहेंगे। उनसे जितना बन पड़ेगा वह लोगों के लिए काम करेंगे। उनके इस चयन पर जिले सहित प्रखंड के कई पैक्स अध्यक्षों ने हर्ष व्यक्त किया है। जिसमें अहिरौलिया पैक्स के कुमार केशवम,बरहरवा पश्चिम पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र , जसौली पट्टी पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह,बथना के अरुण कुमार पांडे,महारानी भूपत के राकेश कुमार सरीखे कई अन्य शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Loving Newspoint? Download the app now