– दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखकर की जा रही है मावा परिवहन की सतत निगरानी
ग्वालियर, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के ग्वालियर जिले में दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखकर दूसरे जिलों से परिवहन के जरिए आने वाले मावा एवं अन्य खाद्य पदार्थों पर सतत निगरानी रखी जा रही है. कलेक्टर रुचिका चौहान ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को मावा लेकर आ रहे वाहनों की लगातार जाँच करने के निर्देश दिए हैं. इस कड़ी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को एक ऑटो रिक्शा में रखकर ले जाई जा रहीं मावा की 14 डलियाँ पकड़ी हैं. इन डलियों में लगभग एक लाख 40 हजार रुपये मूल्य का 558 किलोग्राम मावा भरा हुआ था.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस के शर्मा ने बताया कि इन डलियों से मावा के नमूने लेकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल में जांच के लिये भेजे गए हैं. नमूने अमानक पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने बताया कि बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी लोकेन्द्र सिंह, राजेश कुमार गुप्ता व निरुपमा शर्मा की टीम ने इंदरगंज चौराहे पर चारों ओर से ढके हुए एक ऑटो को संदेह के आधार पर जांच के लिये रुकवाया. इस ऑटो में मावा की 14 डलिया रखी हुई थीं. ऑटो चालक रवि कुशवाह ने बताया कि वह गंगा मालनपुर निवासी है और भिण्ड जिले की मौ तहसील से हुरावली होकर इस मावा को ग्वालियर के मोर बाजार में खपाने के लिये ले जा रहा था. मावा का मालिक रवि यादव उर्फ कुरू यादव निवासी मौ जिला भिण्ड बताया गया है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
रोजाना दूध में दालचीनी मिलाकर पिएं, वजन घटेगा और इम्यूनिटी बूस्ट हो जाएगी!
उत्तर प्रदेश : एमएसपी में वृद्धि से किसानों में नई उम्मीद, देवरिया के ग्रामीणों ने सरकार को सराहा
डच चिप दिग्गज एएसएमएल ने पीएम मोदी की सराहना की, कहा-निवेशकों की उन तक पर्याप्त पहुंच
लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड के घर पहुंची ससुर` को देखते ही चौंकी पुराना राज़ खुलते ही सबके सामने झुका सिर
'मैंने नरक देखा है' 100 लाशें दफनाईं` अब गवाही देने पहुंचा… पूरा बदन ढका था खुली आंखों से झांक रहा था खौफ