नई दिल्ली, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मक्के के उत्पाद बनाने वाली कंपनी रीगल रिसोर्सेज के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में जोरदार एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को खुश कर दिया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 102 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएसई पर इसकी लिस्टिंग 141.80 रुपये के स्तर पर और एनएसई पर 141 रुपये के स्तर पर हुई। इस तरह स्टॉक मार्केट में एंट्री करने के साथ ही कंपनी के आईपीओ निवेशकों को करीब 39 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन मिल गया। लिस्टिंग के बाद लिवाली शुरू हो जाने के कारण कुछ ही देर में कंपनी के शेयर उछल कर 145.70 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। हालांकि इसके बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने पर ये शेयर गिर कर 132 रुपये के स्तर तक भी आ गए। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच सुबह 11 बजे तक कारोबार होने के बाद कंपनी के शेयर 135.54 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे। इस तरह अभी तक के कारोबार में कंपनी के आईपीओ निवेशकों को 32.88 प्रतिशत का मुनाफ हो चुका है।
रीगल रिसोर्सेज का 306 करोड़ रुपये का आईपीओ 12 से 14 अगस्त के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 159.87 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 190.96 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 356.72 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 57.75 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 210 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 94.12 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिये बेचे गए हैं। आईपीओ के जरिये जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने पुराने कर्जों का भुगतान करने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 16.76 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 22.14 करोड़ रुपये और 2024-25 में उछल कर 47.67 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का राजस्व 37 प्रतिशत वार्षिक से अधिक की चक्रवृद्धि दर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ कर 917.58 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान कंपनी पर कर्ज भी लगातार बढ़ा। वित्त वर्ष 2022-23 के आखिरी में कंपनी का कर्ज 188.93 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2023-24 के आखिरी में 357.21 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024-25 के आखिरी में कंपनी का कर्ज 507.05 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान बनेंगे Shubman Gill! इस बात से मिल रहे हैं संकेत
मायके में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव
बग़ीचे में इस व्यक्ति को लगी ठोकर और देखते ही देखतेˈ बन गया करोड़पति, लेकिन फिर….
बिहार चुनाव में NDA की जीत फिक्स करने का फुलप्रुफ प्लान रेडी, पूरी बात जान राहुल-तेजस्वी के छूटेंगे पसीने
जम्मू में छात्रों ने किस्तवार और कठुआ हादसे के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि