– एजुकेशन कॉन्क्लेव–2025 में शामिल हुए उप Chief Minister
भोपाल, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उप Chief Minister राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि Chief Minister डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में परिवर्तनकारी कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर Madhya Pradesh की नींव स्वस्थ नागरिक और शिक्षित युवा हैं. सरकार का लक्ष्य है कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ और आधुनिक शिक्षा हर नागरिक तक पहुँचे.
उप Chief Minister शुक्ल बुधवार को भोपाल के होटल मैरियट में आयोजित एजुकेशन कॉन्क्लेव–2025 को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए जिला अस्पतालों के आधुनिकीकरण, टेलीमेडिसिन सुविधा और मातृ-शिशु स्वास्थ्य केंद्रों के सुदृढ़ीकरण का कार्य चल रहा है. उन्होंने बताया कि गैरमानक औषधियों पर नियंत्रण और कोडीन आधारित दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए औषधि प्रशासन को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
उप Chief Minister शुक्ल ने कहा कि Chief Minister डॉ. यादव की प्राथमिकताओं में स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों ही शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेजों के उन्नयन के साथ नये नर्सिंग और पैरामेडिकल संस्थान भी स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण अंचलों में प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध हो सके.
उप Chief Minister शुक्ल ने कहा कि नई शिक्षा नीति–2020 ने देश को शिक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा दी है. उन्होंने कहा कि Madhya Pradesh में तकनीकी शिक्षा, नवाचार, अनुसंधान और व्यावसायिक प्रशिक्षण को सशक्त बनाने के लिए विशेष कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल रोजगार का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और सामाजिक विकास का आधार है. उप Chief Minister शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिये प्रदेश सरकार सेवा, सुशासन और विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है.
विंध्य क्षेत्र के विकास का उल्लेख करते हुए उप Chief Minister शुक्ल ने कहा कि रीवा संभाग प्रदेश की ऊर्जा राजधानी के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य का उभरता केंद्र बन रहा है. उन्होंने बताया कि रीवा मेडिकल कॉलेज को सुपर स्पेशियलिटी केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है. औद्योगिक निवेश और सौर ऊर्जा परियोजनाओं से क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को नई गति मिली है. उप Chief Minister शुक्ल ने कहा कि विंध्य का विकास जनता की मेहनत और सरकार की प्रतिबद्धता का परिणाम है. उप Chief Minister शुक्ल ने अन्य समसामयिक विषयों पर अपने विचार साझा किये. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
बसपा में युवा नेतृत्व का उदय: आकाश आनंद और कपिल मिश्रा की नई भूमिका
ATM से पैसे निकालने वाले हो जाएं सावधान इन 7` बातों का जरूर रखें ध्यान
जाति रहे लेकिन नहीं होना चाहिये जातिवाद : स्वामी रामभद्राचार्य
पटवारी पैंतालीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
आयकर विभाग जयपुर रेंज-प्रथम का एमटीएस दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार