शिमला, 17 मई . हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. इसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने एक माह के बछड़े के साथ अप्राकृतिक यौन कृत्य किया. यह अमानवीय घटना बालूगंज थाना अंतर्गत साधुपुल इलाके की है. बछड़े की मालकिन ने पुलिस को शिकायत दी है.
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि देर रात उनके घर के पास अचानक उनका कुत्ता जोर-जोर से भौंकने लगा. शक होने पर वह अपनी बेटी के साथ बाहर निकलीं तो देखा कि उनकी गौशाला के पास कुछ संदिग्ध गतिविधि हो रही थी. जैसे ही वे पास पहुंचींतो एक अज्ञात शख्स गौशाला से बाहर आया और उन्हें धक्का देकर मौके से फरार हो गया.
इसके बाद जब उन्होंने गौशाला के भीतर जाकर देखा तो बछड़े की हालत देख कर उन्हें संदेह हुआ कि उसके साथ यौन हिंसा हुई है. उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस थाना को सूचित किया. पशु चिकित्सा अधिकारी की टीम मौके पर पहुंची और बछड़े का मेडिकल परीक्षण किया.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 333 बीएनएस और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1968 की धारा 11 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की पहचान के प्रयास जारी हैं.
पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
WhatsApp में नया चैट मेमोरी फीचर: आपकी पसंद-नापसंद को याद रखने वाला साथी
PMAY Registration : प्रधानमंत्री आवास योजना के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, यहां जानें आवेदन प्रक्रिया
'आपके युग का हिस्सा बनने के लिए भाग्यशाली': स्काई, बुमराह और अय्यर ने वानखेड़े स्टैंड सम्मान पर रोहित को बधाई दी
Infinix Note 50X 5G रिव्यू: कम दाम में अच्छी परफॉर्मेंस, लेकिन डिस्प्ले-कैमरा कितने काबिल?
बाबर आजम ने चुनी अपनी टी20 इलेवन, बुमराह और विराट का नाम गायब, दो भारतीय खिलाड़ी को जगह