नई दिल्ली, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran News). केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल सोमवार 22 सितम्बर को व्यापार वार्ता के लिए अमेरिका के दौरे पर जाएंगे. उनके नेतृत्व में एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल भी अमेरिकी पक्ष के साथ बैठक में शामिल होगा.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि गोयल के नेतृत्व में मंत्रालय के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे. दौरे के दौरान वाणिज्य मंत्री अमेरिकी टीम से मुलाकात कर व्यापार समझौते को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे.
मंत्रालय के अनुसार इस यात्रा का उद्देश्य भारत और अमेरिका के बीच पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते पर चर्चा को गति देना है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय के अधिकारियों का दल 16 सितम्बर को भारत आया था, जहां विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई और वार्ता को तेज करने का निर्णय लिया गया था.
गोयल का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब अमेरिका ने हाल ही में एच-1बी वीजा की फीस बढ़ाने की घोषणा की है.
You may also like
बिहार चुनाव 2025: अमित शाह का दौरा और राजनीतिक समीकरण
GST में भारी कटौती` के बाद सरकार का सख्त आदेश: 54 सामानों की कीमतें कम न हुई तो होगी सख्त कार्रवाई!
'मेरी बिल्ली को छेड़ते हैं पति के कुत्ते…' पत्नी बोली- पति छोड़ दूंगी बिल्ली नहीं
आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 ट्रॉफी टूर ने मुंबई के फैंस को प्रेरित किया
बिहार में कम उम्र` की लड़कियों को इस रेडलाइट एरिया के दलदल में धकेला, जबरन धंधा करा रहे 14 गिरफ्तार…!,