नई दिल्ली, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran News). केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल सोमवार 22 सितम्बर को व्यापार वार्ता के लिए अमेरिका के दौरे पर जाएंगे. उनके नेतृत्व में एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल भी अमेरिकी पक्ष के साथ बैठक में शामिल होगा.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि गोयल के नेतृत्व में मंत्रालय के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे. दौरे के दौरान वाणिज्य मंत्री अमेरिकी टीम से मुलाकात कर व्यापार समझौते को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे.
मंत्रालय के अनुसार इस यात्रा का उद्देश्य भारत और अमेरिका के बीच पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते पर चर्चा को गति देना है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय के अधिकारियों का दल 16 सितम्बर को भारत आया था, जहां विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई और वार्ता को तेज करने का निर्णय लिया गया था.
गोयल का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब अमेरिका ने हाल ही में एच-1बी वीजा की फीस बढ़ाने की घोषणा की है.
You may also like
ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' : पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए भारत को 172 रन का लक्ष्य
बिहार: पटना में बोले कन्हैया कुमार, बेरोजगारी और निराशा की मार झेल रहे युवा
जीएसटी की कम दरों से लोगों को होगा फायदा, अर्थव्यवस्था होगी मजबूत: ओपी चौधरी
H-1B वीजा को लेकर 3 प्वाइंट्स में समझें ये जरूरी बातें, दूर हो जाएंगी वर्कर्स की सारी कंफ्यूजन
लिटन दास ने शाकिब अल हसन को पछाड़ बड़ी उपलब्धि अपने नाम की