संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा की साजिश में शारिक साटा की जब्त संपत्ति पर Assamोली सीओ का कार्यालय बनाने की तैयारी
संभल, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल की साजिश में शामिल शारिक साटा की जब्त जमीन पर Assamोली सीओ का कार्यालय बनाने की तैयारी है. यह 200 गज जमीन हिंदूपुरा खेड़ा इलाके में हिंदूपुरा खेड़ा पुलिस चौकी के नजदीक स्थित है. अवैध कमाई से अर्जित करने पर इस जमीन को जिला प्रशासन द्वारा जब्त किया गया था. अब पुलिस ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि इस जब्त जमीन को सीओ कार्यालय के लिए आवंटित कर दी जाए. ताकि शहर में Assamोली सीओ का कार्यालय बनाकर सुरक्षा को मजबूत किया जा सके. संभल-हसनपुर मार्ग पर होने के चलते इस जमीन की कीमत लाखों रुपये में है.
24 नवंबर को हुए जामा मस्जिद सर्वे के दौरान बवाल में मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर शारिक साटा की भी भूमिका प्रकाश में आई थी. इसके तीन गुर्गों ने विदेशी हथियार चलाए थे और पांच लोगों की मौत हो गई थी. इसमें हत्या के चार मामले दर्ज किए गए थे. पांचवें मृतक के परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया था. एसआईटी की जांच में शारिक साटा के गुर्गे मुल्ला अफरोज, गुलाम और वारिस की भूमिका मिली. तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
(Udaipur Kiran) / Nitin Sagar
You may also like
किसान, गरीब, महिला और वंचित वर्गों की सरकार है मप्र सरकार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
जिला प्रशासन ने दीपावली पर पटाखा विक्रेताओं और नागरिकों के लिए दिशा-निर्देश किया जारी
बिहार चुनाव: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, पांच नामों का ऐलान
मप्र में धनतेरस पर बाजार में उमड़ी भीड़, इंदौर में 500 करोड़ और भोपाल में 800 करोड़ से ज्यादा का कारोबार
धनतेरस के मौके पर पुलिस ने किया पैदल गश्त, ज्वेलरी दुकानों और बाजारों पर खास नजर