चित्तौड़गढ़ (Rajasthan), 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Rajasthan में चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा स्थित परमाणु बिजलीघर के भारी पानी संयंत्र में Saturday सुबह करीब 11 बजे हाइड्रोजन सल्फाइड गैस का रिसाव होने से पांच कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए. पांचों व्यक्ति को परमाणु बिजलीघर चिकित्सालय लाया गया. प्राथमिक उपचार के दाैरान दो कर्मचारियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें कोटा रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार Saturday को हाइड्रोजन सल्फाइड जनरेशन प्लांट में शटडाउन से पहले एक टैंक खाली किया जा रहा था. इसी दौरान गैस लीक हो जाने से संयंत्र सुपरवाइजर रामजीराम, ठेकेदार कर्मचारी धर्मेंद्र लुहार, मधुसूदन व सुनील कुमार सहित पांच कर्मचारी गैस की चपेट में आ गए. गैस लीक होते ही प्लांट में अलर्ट घोषित किया गया और प्रभावितों को परमाणु बिजलीघर चिकित्सालय लाया गया. सुपरवाइजर रामजीराम और धर्मेंद्र लुहार को गंभीर हालात में कोटा रेफर किया. धर्मेंद्र की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी कमल प्रसाद मीणा, तहसीलदार विवेक गरासिया, थानाधिकारी रायसल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल, गैस रिसाव के कारणों का पता नहीं चल सका है. संयंत्र परिसर में जांच जारी है और अधिकारियों के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है.
भारी पानी संयंत्र रावतभाटा के महाप्रबंधक पी. सतीश ने बताया कि रख-रखाव के दौरान एक गैस किट से अचानक रिसाव हो गया. गैस रिसाव पर काबू पा लिया गया है. दो कर्मचारियों को कोटा रेफर किया गया है.
चित्तौड़गढ़ के जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि भारी पानी संयंत्र में मरम्मत के दौरान गैस लीकेज की सूचना और दो कर्मचारियों के गैस की चपेट में आने की सूचना पर दो की हालत गंभीर होने से ग्रीन केरीडोर बना कर कोटा उपचार के लिए भेजा गया है. इनमें से एक की हालत गंभीर है.
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like

बॉलीवुड के एक्टर राज किरण: ग्लैमर से गुमनामी तक का सफर

बिना पार्किंग के अस्पताल, अपार्टमेंट और व्यावसायिक प्रतिष्ठान नहीं हाेंगे संचालित : जीडीए उपाध्यक्ष

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए कड़े दिशा-निर्देश

रन फाॅर यूनिटी के माध्यम से युवाओं को जोड़ेगी भाजपा : डॉ रमापति राम त्रिपाठी

Car Tips: सफर में रखें ये 5 सावधानियां, नहीं टूटेगी कार की विंडशील्ड




