जौनपुर ,02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले में शारदीय नवरात्रि के उपरांत गुरुवार को विजयदशमी पर्व पर राजा साहब फाटक के पास रावण दहन किया गया. रामलीला मंचन के बाद भगवान राम और रावण के बीच युद्ध का प्रदर्शन किया गया.
मंचन के दौरान, पहले भगवान राम ने कुंभकरण का वध किया. इसके बाद भगवान लक्ष्मण और मेघनाद के बीच युद्ध हुआ, जिसमें लक्ष्मण ने मेघनाद का अंत किया.
अंत में, भगवान श्रीराम और रावण के बीच एक घंटे तक युद्ध चला. युद्ध के समापन पर, भगवान राम ने बाण चलाकर रावण का वध किया. बाण लगते ही 20 फुट का रावण और 20 फुट का मेघनाद का पुतला धू-धू कर जल उठा.
इस कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग रामलीला मैदान पहुंचे. लोगों ने राम और रावण के युद्ध तथा रावण दहन को देखा. कुछ लोग रावण की जली लकड़ियां भी ले जाते हुए नजर आए.
कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
एशिया में UG-PG के लिए सबसे बेस्ट देश कौन सा है? चौंकाने वाला है नाम, भारत से इसकी दूरी भी जान लें
महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला: दुकानें अब 24 घंटे खुली रह सकेंगी
महात्मा गांधी के विचारों पर आधारित फिल्म 'कैश-एम-कैश' का पोस्टर लॉन्च, जानें क्या बोले राजपाल यादव!
जोरदार बारिश के बीच उद्धव ठाकरे ने शिवाजी पार्क रैली में बीजेपी पर बोला हमला
खगड़िया विधानसभा सीट: बिहार चुनाव में अहम और दिलचस्प राजनीतिक परिदृश्य