New Delhi, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दिल्ली सरकार की ओर से राजधानी के कारोबारियों की दीपावली को भव्य और वैभवपूर्ण बनाने के प्रयास जारी हैं. Chief Minister रेखा गुप्ता कहा कि दीपावली से पूर्व तक दिल्ली के व्यापारियों को उनका जीएसटी रिफंड लगातार दिया जा रहा है. इस मद में उन तक 738 करोड़ की राशि पहुंचा दी गई है. यह प्रकिया जारी है और आधुनिक तकनीक के जरिए व्यापारियों को लगातार उनका जीएसटी रिफंड निपटाया जा रहा है.
Chief Minister ने कहा कि उनकी सरकार आम जन तक भी खुशियां पहुचांने का लगातार प्रयास कर रही है. इसके तहत हम पानी के लंबित बिलों व अनधिकृत पेयजल व सीवर के कनेक्शनों पर भारी राहत दे रहे हैं, इसके लिए पेमेंट चार्ज व पेनल्टी पर 100 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. हमारी सरकार की यह योजना भी आम जन के लिए दीपावली का उपहार है.
Chief Minister ने जानकारी दी कि हमारी सरकार व्यापारियों का जीएसटी रिफंड करने के लिए लगातार प्रभावी प्रयास कर रही है. इसे निपटाने के लिए नई तकनीक का भी प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस अभियान के परिणामस्वरूप व्यापार व कर विभाग ने अभी तक 1002 करोड़ रुपये के लंबित जीएसटी रिफंड मामलों को सफलतापूर्वक निपटा दिया गया है. इनमें से 738 करोड़ रुपये की राशि दिल्ली के व्यावसायिक संस्थानों और व्यापारियों को रिफंड के रूप में भेज दी गई है. विभाग की यह अब तक की उल्लेखनीय उपलब्धि है, जिसने रिफंड प्रक्रिया को नई गति दी है.
Chief Minister ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी कि रिफंड निपटान प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाने के लिए जीएसटी विभाग ने आईआईटी-हैदराबाद के सहयोग से एक उन्नत आईटी मॉड्यूल विकसित किया है. यह मॉड्यूल डेटा एनालिटिक्स, डेटा ऑटोमेशन और त्वरित जांच प्रक्रिया पर आधारित है, जिससे रिफंड आवेदन शीघ्रता से निपटाए जा रहे हैं. अभी तक विभाग द्वारा कुल 8259 रिफंड आवेदनों का निपटारा किया गया है, जो एक रिकॉर्ड संख्या है. इन आवेदनों में से 7409 आवेदन 10 लाख रुपये से कम के रिफंड दावों से जुड़े थे. इन छोटे दावों के शीघ्र निपटारे से दिल्ली के छोटे व्यापारियों और व्यवसायियों को बड़ी राहत मिली है.
Chief Minister के मुताबिक यह प्रयास न केवल करदाताओं के विश्वास को मजबूत करता है, बल्कि दिल्ली में व्यापारिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहित करेगा. दीपावली के आसपास रिफंड जारी होने से बाजारों में नकदी प्रवाह बढ़ेगा और व्यापारिक माहौल को नई ऊर्जा मिलेगी.
Chief Minister का कहना है कि उनकी सरकार आम जन तक भी खुशियां पहुचांने का लगातार प्रयास कर रही है. इसके तहत हमने पानी के लंबित बिलों व अनधिकृत पेयजल व सीवर के कनेक्शनों पर भारी राहत दी है, इसके लिए पेमेंट चार्ज व पेनल्टी पर 100 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. हमारी यह योजना भी आम जन के लिए दीपावली का उपहार है. उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना के तहत लगभग 11000 करोड़ रुपये सरचार्ज माफ किया जाएगा. हमारी सरकार का यह निर्णय दिल्ली के लोगों को दीपावली का उपहार है. हमने यह कदम जनहित में उठाया है. हमारी सरकार चाहती है कि जल बोर्ड की कार्यप्रणाली को बेहतर व प्रभावी बनाया जाए.
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
IND vs AUS: पहला वनडे कल, कोहली और रोहित को होगी मैदान पर वापसी, ऐसी हो भारत की प्लेइंग इलेवन!
मल्टीबैगर एग्रो स्टॉक में फंड रेज़िंग की खबर से एक्शन में आएगा स्टॉक, 400% का रिटर्न दे चुका है
पहले कहते थे वैकेंसी नहीं, अब पत्रकारों के समझाने लगे सीएम बनने का प्रॉसेस, चिराग ने नीतीश को लेकर ये कहा
BJP नेत्री ने लिया इकरा हसन का पक्ष, अभद्र टिप्पणी पर मचा बवाल!
अजीबोगरीब सवाल: IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले अनोखे प्रश्न