नई दिल्ली, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । घरेलू सर्राफा बाजार में सोना आज एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ छलांग लगाकर नए शिखर पर पहुंच गया है। आज की तेजी के कारण 22 कैरेट सोना पहली बार 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के पार पहुंचा है, वहीं 24 कैरेट सोना भी 1.10 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के ऊपर पहुंच कर कारोबार कर रहा है। हालांकि चांदी के भाव में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। सोने की कीमत में आज 1,960 रुपये से लेकर 2,140 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की तेजी दर्ज की गई है।
सोने की कीमत में आज आई उछाल के कारण देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना आज 1,10,510 रुपये से लेकर 1,10,660 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर, 22 कैरेट सोना आज 1,01,300 रुपये से लेकर 1,01,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है। चांदी के भाव में बदलाव नहीं होने के कारण ये चमकीली धातु दिल्ली सर्राफा बाजार में आज भी 1,30,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बिक रही है।
दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,10,660 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 1,01,450 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोना 1,10,510 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,01,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 1,10,560 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 1,01,350 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। इन प्रमुख शहरों के अलावा चेन्नई में 24 कैरेट सोना आज 1,10,510 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 1,01,300 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है। कोलकाता में भी 24 कैरेट सोना 1,10,510 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,01,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 1,10,660 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 1,01,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,10,560 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है, जबकि 22 कैरेट सोना 1,01,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। जयपुर में 24 कैरेट सोना 1,10,660 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,01,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।
देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी सोना महंगा हुआ है। इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना 1,10,510 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना 1,01,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
भाजपा के नेताओं को बताना चाहिए खेल और ऑपरेशन सिंदूर साथ-साथ कैसे चलेगा : उदित राज
अल्लू अर्जुन ने तेलुगु फिल्म 'लिटिल हार्ट्स' की तारीफ की, बताया क्या है खास
छपरा : प्रधानमंत्री जन औषधि योजना बनी गरीबों के लिए जीवन रक्षक, अब महंगी दवाओं से मिली राहत
शिवराज सिंह चौहान ने मैहर में किसानों को स्वदेशी अपनाने का दिया संदेश
नूंह में महिला के अवैध धर्म परिवर्तन का मामला : धर्मांतरण कानून के तहत हरियाणा में पहली गिरफ्तारी