गुवाहाटी, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
पूरे Assam राज्य के साथ-साथ कामरूप (मेट्रो) जिले में sunday से उप-राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया. राज्य के कुल 26 जिलों में एक साथ शुरू हुए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जन्म से लेकर 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो टीका प्रदान करना है.
इस उप-राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान का राज्यस्तरीय उद्घाटन समारोह आज कामरूप (मेट्रो) जिले के खानापारा स्थित राज्य आयुष्मान आरोग्य मंदिर में आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित थे—राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, Assam के मिशन निदेशक डॉ. लक्ष्मणन एस, स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ. उमेश फांग्चू, परिवार कल्याण निदेशक कमलजीत तालुकदार, कामरूप (मेट्रो) जिले की आयुक्त पारिजात भुइयां, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के पर्यवेक्षक डॉ. नगेन शर्मा, महानगर के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ. भूपेंद्र कुमार भुइयां, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भवेंद्र कुमार दास तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला और खंड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी.
राज्यभर में कुल 36,86,597 बच्चों को इस अभियान के अंतर्गत शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से केवल कामरूप (मेट्रो) जिले में 1,99,621 बच्चों को पोलियो टीका प्रदान किया जाएगा.
इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए जिले में कुल 798 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं. टीकाकरण केंद्रों में पोलियो की खुराक देने के बाद भी यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी बच्चा टीके से वंचित न रहे, इसके लिए स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर बच्चों को टीका देंगे.
अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. साथ ही, जनसाधारण में जागरूकता बढ़ाने के लिए बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं और माइक के माध्यम से प्रचार अभियान भी चलाया जा रहा है.
(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर
You may also like
जावरमाता एग्रो व घाटावाली माताजी एफपीओ की वार्षिक आम सभा: 3 हजार से अधिक शेयरधारक, कुल 3 करोड़ से अधिक टर्नओवर दर्ज
AI सिर्फ फोटो-वीडियो बनाने की चीज नहीं, ऑफिस के इन कामों में भी निभा रहा भरपूर साथ
ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के साथ ही भारत ने फिक्स किया विश्व कप 2027 के लिए टीम, गिल (कप्तान), रोहित, कोहली, श्रेयस……
IND W vs AUS W: चार मैच में दो हार, दो जीत... अब कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया? वर्ल्ड कप का सिनारियो हुआ पेचीदा
महागठबंधन अस्वस्थ, इलाज के लिए दिल्ली के 'डॉक्टरों' के पास जा रहे... मुकेश सहनी के बयान से बढ़ी सियासी हलचल