अररिया 25 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
जिले के फारबिसगंज स्थित प्लस टू ली अकादमी उच्च विद्यालय के प्रधान लिपिक कुणाल भारती पर एक स्कूली छात्रा द्वारा आरोप लगाए जाने और स्कूल परिसर में घुसकर मारपीट कर दिए जाने के मामले में स्कूल प्रशासन निलम्बित प्रधान लिपिक के पक्ष में खड़ा हो गया है।
स्कूल की प्रधानाध्यापिका सहित शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग करते हुए प्रधान लिपिक के ऊपर लगाए गए छेड़खानी के आरोप को निराधार बताया। स्कूल की प्रधानाध्यापिका नगमा रूही सहित अन्य स्कूल के शिक्षकों के हस्ताक्षरित आवेदन में कहा गया कि 18 अगस्त 2025 को विद्यालय परिसर में प्रधान लिपिक के साथ असामाजिक तत्वों के द्वारा किया गया मारपीट दुखद और अमानवीय है। प्रधानाध्यापिका ने अपने आवेदन में लिखा है कि स्कूल की एक छात्रा द्वारा असामाजिक तत्वों के दबाव में एक आवेदन सौंपने का प्रयास किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधान लिपिक कुणाल भारती के विरुद्ध छेड़छाड़ एवं और अमर्यादित व्यवहार का निराधार आरोप लगा था। प्रधानाध्यापिका नगमा रूही ने कुणाल भारती को स्वच्छ छवि,सौम्य स्वभाव एवं विद्यार्थियों के प्रतिपिता तुल्य व्यवहार रखने वाला व्यक्ति के रूप में व्यक्तिगत तौर पर बताया।
उन्होंने बताया कि कुणाल भारती अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारीपूर्वक करते हैं और उन पर लगाया गया आप असत्य और साजिश के तहत है।
घटना का जिक्र करते हुए प्रधानाध्यापिका ने बताया कि 20 से 25 की संख्या में असामाजिक तत्व स्कूल परिसर में जबरन घुस आए और कुणाल भारती को घसीटते हुए कंप्यूटर कक्ष में ले जाकर बेरहमी के साथ पिटाई की।कंप्यूटर कक्ष में लगे सीसीटीवी फुटेज से जानकारी मिलने की बात करते हुए कहा कि राजनीतिक दबाव एवं और सामाजिक तत्वों की साजिश के शिकार कुणाल भारती हुए हैं। आप को निराधार करार देते हुए मामले की निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई। साक्षी दोषी व्यक्तियों पर विधिक कार्रवाई की भी मांग की गई। जिससे दुबारा इस तरह की घटना घटित न हो।
आवेदन में प्रधानाध्यापिका नगमा रूही के साथ स्कूल के शिक्षक चंद्रानंद यादव, जयमाला, नीलू कुमारी, सत्यम कुमार,रजीउर्रहमान,घनश्याम सिंह, शैलेंद्र कुमार झा, विभा कुमारी,राजेश वाल्मीकि, देवेंद्र कुमार, नित्यानंद ठाकुर, रतिचंद माधव आदि शिक्षकों के हस्ताक्षर हैं।
उल्लेखनीय हो कि प्रधान लिपिक कुणाल भारती पर आरोप के बाद डीईओ संजय कुमार ने उन्हें निलंबित कर दिया और निलंबन अवधि तक के लिए सिकटी बीआरसी को केन्द्र बनाया गया।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
बांदा: बारिश में गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबकर बुजुर्ग दंपति की मौत
रोहिणी आचार्य ने एसआईआर प्रक्रिया पर उठाया सवाल, बोलीं- 'जिसे कमल नहीं दिख रहा, उसे घोषित किया गया मृत'
मेनका गांधी: बेबाकी और सशक्तिकरण की मिसाल, कांटों भरा तय किया राजनीतिक सफर
रीम शेख ने देसी अंदाज से लूटा फैंस का दिल
भगवान हनुमान पहले अंतरिक्ष यात्री थे, अनुराग ठाकुर ने छात्रों को दिया ज्ञान