विमान मे सवार सभी 272 यात्री सुरक्षित
नागपुर, 02 सितम्बर (हिं.स.) । महाराष्ट्र के नागपुर एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को मंगलवार सुबह आपातकालीन स्थिति में वापस नागपुर हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा। सीनियर एयरपोर्ट डायरेक्टर ने इसकी पुष्टि की है।
नागपुर एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए फ्लाइट संख्या 6ई-812 ने जैसे ही उड़ान भरी तभी एक पक्षी विमान के अगले हिस्से से टकरा गया, जिससे इंजन में खराबी आ गई और विमान लड़खड़ाने लगा।
इस विमान में कुल 272 यात्री सवार थे। इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पायलट ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए वापस एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें विमान से सुरक्षित बाहर निकाल उतार लिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टेकऑफ के कुछ ही क्षणों बाद अचानक जोरदार आवाज हुई और विमान कुछ समय के लिए असंतुलित हो गया। इससे यात्रियों में हलचल मच गई, लेकिन क्रू मेंबर्स ने सभी को शांत रहने और सीट बेल्ट बांधे रखने की सलाह दी।
सीनियर एयरपोर्ट डायरेक्टर आबिद रूही ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर क्या हुआ? एयरपोर्ट के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और निरीक्षण पूरा होने के बाद इस बारे में आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा। विमान को फिलहाल तकनीकी जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है। डीजीसीए और इंडिगो की टीम मामले की विस्तृत जांच कर रही हैं।
————————–
(Udaipur Kiran) / मनीष कुलकर्णी
You may also like
बलरामपुर : जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं
बड़वानी: पिंजरे में कैद हुआ आदमखाेर तेंदुआ, लगातार कर रहा था हमले
एससीओ शिखर सम्मेलन: वांग यी ने आठ प्रमुख उपलब्धियों का परिचय दिया
अफगानिस्तान : भूकंप से मरने वाली की संख्या बढ़कर 1,124 पहुंची, भारत की मदद पर विदेश मंत्री ने जताया आभार
एनआईए की जांच में खुलासा, टीआरएफ को विदेशों से मिला फंड, एफएटीएफ ने पाकिस्तान पर कसा शिकंजा