Prayagraj, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के आरोपित मेरठ निवासी जावेद को सशर्त जमानत दे दी है.
आरोपित 11 जून 2025 से जेल में है. मेरठ के जानी थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज है. न्यायमूर्ति अरुण कुमार सिंह देशवाल ने यह आदेश दिया है.
जावेद पर आरोप है कि उसने वाट्सएप पर ऐसा वीडियो पोस्ट किया था जिसमें कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने पाकिस्तानी समकक्ष से युद्ध करने के लिए कह रहे हैं. ताकि दोनों देशों की जनता पांच साल तक चुप रहे. इस वीडियो में जो ऑडियो है उसके अनुसार दोनों नेता आपस में बात कर रहे थे कि जनता उनसे खुश नहीं है और उन्हें उनके पदों से हटाना चाहती है.
पीठ ने दोनों पक्षों की दलीलों पर विचार करते हुए पाया कि अपलोड वीडियो प्रथम दृष्टया Indian न्याय संहिता की धारा 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्य) के अंतर्गत नहीं आता. कहा, पुलिस इस मामले में आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है. इसलिए, वह जमानत पर रिहा होने का हकदार है.
कोर्ट ने निर्देश दिया है कि अपीलार्थी जांच में सहयोग करेगा तथा सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड नहीं करेगा और किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं होगा. शर्तों के उल्लंघन पर जमानत रद्द कर दी जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
जबलपुरः घुन और इल्लियों वाला गेहूँ और चांवल वितरित किये जाने के मामले में उचित मूल्य दुकानें निलंबित
महाकाल मंदिर में दीपावली पर्व को लेकर निर्देश जारी: केवल एक फुलझड़ी जलेगी
विक्रम उद्योगपुरी: 544 करोड़ का महानिवेश,उज्जैन बनेगा वीईसीवी का नया टेक्नो हब
भारतीय रेलवे के लोको पायलटों के लिए टॉयलेट नियम
शिवपुरीः एनसीसी कैडेट्स को अनुशासन, राष्ट्रप्रेम, टीम भावना का पढ़ाया गया पाठ