-कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाला सुप्रसिद्ध मेला अमरोहा जनपद के तिगरी धाम में शुरू
मुरादाबाद, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . कार्तिक पूर्णिमा पर पश्चिम Uttar Pradesh का सुप्रसिद्ध तिगरी गंगा मेला Saturday को अमरोहा जनपद के तिगरी धाम में शुरू हो गया. इसके लिए रेल प्रशासन ने ट्रेन संचालन की तैयारी पूरी कर ली है. गंगा किनारे गढ़ व कांकाठेर समेत मुरादाबाद रेल मंडल में पांच स्टेशनों पर सभी प्रमुख मेल एक्सप्रेस ट्रेनें रुकेंगी. उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य ने बताया कि 3 से 6 नवंबर तक दिल्ली रूट पर राज्यरानी, पदमावत, अयोध्या, आला हजरत समेत 20 ट्रेनों का गढ़ मुक्तेश्वर, कांकाठेर समेत पांच स्टेशनों पर ठहराव रहेगा. जबकि मुरादाबाद- गाजियाबाद और दिल्ली-हरिद्वार समेत चार मेला स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.
कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य स्नान 5 नवंबर को है. मंडल में गंगा किनारे वाले स्टेशनों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचते हैं. आज देवोत्थान एकादशी से मेला शुरु हो गया. यात्रियों के आवागमन की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन संचालन का खाका तैयार किया है. कांकाठेर, गढ़ स्टेशनों पर भीड़ को देखते हुए रेलवे ने मेला स्पेशल व ट्रेनों के ठहराव की योजना तैयार की है.
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता के अनुसार दिल्ली रूट पर गढ़ में 20, कांकाठेर में 23, रामगंगा व राजघाट में एक-एक और बालावाली में तीन जोड़ी ट्रेनें रुकेंगी. इन गाड़ियों का दो मिनट का ठहराव रहेगा. इसके अलावा स्नानार्थियों की सुविधा को देखते हुए चार मेला स्पेशल ट्रेनें 4-5 नवंबर को चलेंगी. उन्होंने बताया कि कार्तिक मेले पर ट्रेनों के अलावा मेला स्टेशनों पर अतिरिक्त काउंटर, स्टॉफ आदि के इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे पुलिस बल की भी डयूटी लगाई गई है.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like

पीएम मोदी के दिल में बिहार, बिहारियों के दिल में पीएम मोदी : सीएम फडणवीस

Gujarat Horror: 15 साल के लड़के ने भाई की हत्या की, गर्भवती भाभी को रेप कर मार डाला, गुजरात में खौफनाक वारदात

'एसआईआर की घोषणा के बाद बांग्लादेशी छोड़ रहे बंगाल', अमित मालवीय बोले- भाग रहा है ममता बनर्जी का 'वोटबैंक'

ट्रेड डील, दूसरी तिमाही के नतीजे और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से अगले हफ्ते तय होगा शेयर बाजार का रुख

टीवी डिबेट के बाद दरभंगा में तनाव: पुष्पम प्रिया के समर्थकों पर विधायक समर्थकों द्वारा हमले का आरोप





