Next Story
Newszop

तेज बारिश से नागौर, सवाईमाधोपुर, कोटा, बूंदी और टोंक में बिगड़े हालात,5 की मौत

Send Push

नागौर में 7 इंच बारिश, बीसलपुर के 6 गेट खोलकर 30050 क्यूसेक पानी की निकासी, 11 जिलाें में स्कूलों में छुट्टी

जयपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश में तेज बारिश का दौर चल रहा है। इसके चलते सवाई माधोपुर, बूंदी, टोंक, कोटा, नागौर, हनुमानगढ़ सहित अन्य शहरों के हालात बिगड़ गए है। तेज बारिश की चेतावनी के चलते जयपुर सहित पांच जिलों में स्कूलों की आगामी दो दिन छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। वहीं बारिश के चलते अलग-अलग स्थानों पर पांच लोगों की मौत हो गई। रविवार को सबसे ज्यादा बारिश नागौर में 173 मिमी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, पिलानी, सीकर , कोटा, चित्तौडग़ढ़, डबोक, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, नागौर, सिरोही, करौली, दौसा सहित अन्य स्थानो ंपर बारिश हुई। जलसंसाधन विभाग के अनुसार नागौर में 173, देह में 137, जायल में 112, खींवचर में 99 और डेगाना में 85, हनुमानगढ़ के गोलूवाला में 92, संगरिया में 90, बीकानेर के लूणकरणसर में 91, डीडवाना-कुचामन छोटी खाटू में 92 और सिरोही के माउंट आबू में 72 मिमी दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी तीन से चार दिन तक राज्य में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश का दौर जारी रह सकता है। शनिवार को दौसा में 285 मिमी रिकॉर्ड की गई। दक्षिणी व दक्षिण-पश्चिमी भागों में भारी, अतिभारी बारिश का दौर 25-26 अगस्त को दर्ज होने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राज के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश आगामी 4-5 दिन दर्ज होने की प्रबल संभावना है।

इन जिलों में रहेगी स्कूलों की छुट्टी

मौसम विभाग ने आगामी 2-3 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी को ध्यान में रखकर जयपुर, नागौर, दौसा, डीडवाना-कुचामन और बूंदी जिला कलेक्टर ने 25-26 अगस्त की स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की है। इसमें पहली से 12 कक्षा तक के बच्चों का अवकाश रहेगा, जबकि शिक्षकों को स्कूल आना होगा। जयपुर-सीकर समेत 11 जिलों में कहीं एक तो कहीं दो तो कहीं तीन दिन की स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।

मकान ढहने से 5 लोगों की मौत

बारिश के दौरान अलग-अलग स्थानों पर मकान ढ़हने से पांच लोगों की मौत हो गई। नागौर में मकान ढहने से 2 लोगों की मौत हो गई। नागौर के लोहारपुरा क्षेत्र में भी एक पुराना मकान भरभरा कर गिर गया। कोटा के सुल्तानपुर में शनिवार देर रात मकान ढहने से एक महिला की मौत हो गई। डीडवाना-कुचामन में देर रात मकान की दीवार ढहने से 2 लोगों की मौत हो गई। हाड़ौती के जिलों में बाढ़ के हालात हैं। यहां सेना रेस्क्यू कर रही है। एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर एमआई-17 की भी तैनाती की गई। टोंक के उनियारा में लोगों की समस्या जानने निकले उपखंड अधिकारी ही जलजमाव में फंस गए। फिर उन्हें ट्रैक्टर पर बैठाकर निकाला गया। उदयपुर के डबोक में रविवार को कुंवारी माइंस में भरे पानी में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई।

जयपुर में 4 इंच बारिश, सड़कों पर भरा पानी, वाहन चालक होते रहे परेशान

जयपुर में शनिवार सुबह हुआ बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा। रविवार को दोपहर बाद बारिश थमी। इसी बीच जयपुर में करीब 100 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। लगातार बारिश के चलते शहर के प्रमुख इलाकों की सड़के जलमग्र हो गई। इससे वाहन चालक परेशान होते रहे। जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने 25 और 26 अगस्त को सरकारी-निजी स्कूलों में छुट्टी के आदेश दिए हैं। जयपुर का अधिकतम तापमान 30.6 और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया। लगातार बरसात ने सरकारी दावों की पोल खोल दी है। कई जगहों पर सड़कें उधड़ गई। शहर के पॉश इलाकों की कॉलोनियों में पानी जमा हो गया। सीवर जाम हो गए हैं। सड़कों पर पानी जमा होने से ट्रैफिक रेंग-रेंग कर चलता रहा है। भांकरोटा में सड़कों पर घुटनों तक पानी भरने से यातायात बाधित हुआ और लोगों को परेशानी हुई। गोविंदगढ़ क्षेत्र में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ढोंढसर-नाडियावाली को जोडऩे वाली सड़क, जो केवल तीन महीने पहले ही बनाई गई थी वह क्षतिग्रस्त हो गई। । वहीं, चाकसू में दूदू-दौसा स्टेट हाइवे की कोटखावदा रोड पर नाले के ऊपर बनी सड़क पार कर रहा ट्रक बहाव से नीचे उतर गया। जयपुर शहर में बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली गुल हो गई, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर ट्रांसफॉर्मर और बिजली लाइनों में फॉल्ट आने की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। टोंक फाटक, बरकत नगर और आसपास के इलाकों में सुबह 4 बजे से बिजली नहीं थी। डिस्कॉम की टेक्निकल टीम लाइन में आए बड़े फॉल्ट को 7 घंटे बाद ठीक किया गया। जयपुर में अब तक कुल बारिश 623.2 मिमी हो चुकी है। जो पूरे मानसून सीजन में होने वाली बारिश से ज्यादा है। मानसून के पूरे सीजन में (1 जून से 30 सितंबर तक) जयपुर में औसत बारिश 524.3 मिमी होती है।

बीसलपुर बांध में धीमी पड़ी पानी की आवक, 6 गेट से पानी की निकासी जारी

बीसलपुर बांध में पानी की थोडी धीमी पड़ गई है। वर्तमान में 6 गेट खोलकर पानी की निकासी जारी है। बांध के गेट नम्बर 7 और 12 को 0.50 मीटर तो वहीं 8,9,10 और 11 नम्बर गेट को एक-एक मीटर खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। वर्तमान में बांध से 30050 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वर्तमान में त्रिवेणी का जलस्तर 3.90 मीटर बना हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Loving Newspoint? Download the app now