कठुआ/बिलावर, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एसएसपी कठुआ के नेतृत्व में कठुआ पुलिस ने एक कुख्यात ड्रग तस्कर के खिलाफ गंभीर एनडीपीएस से संबंधित कई अपराधों में संलिप्तता के बाद पीआईटी एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार जम्मू संभागीय आयुक्त के निर्देश पर आरोपी बाग हुसैन उर्फ बागू पुत्र शुमा अली निवासी गढ़ समना बंज तहसील मजालता जिला उधमपुर के खिलाफ हिरासत वारंट जारी किया गया था, जो एक आदतन नशा तस्कर है। वहीं एसएचओ बिलावर इंस्पेक्टर जहीर मुश्ताक के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन बिलावर के पुलिस दल ने सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज के अवैध व्यापार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 3 के तहत उक्त वारंट तामील किया। गौरतलब हो कि आरोपी बार-बार अपराधी रहा है और अपनी अवैध गतिविधियों से जनता में भय का माहौल पैदा कर रहा था। पीआईटीएनडीपीएस के तहत उसकी हिरासत अन्य नशा तस्करों और असामाजिक तत्वों को एक कड़ा संदेश देगी। आवश्यक कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद आरोपी को जिला जेल कठुआ में रखा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like
आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश ने पीएम मोदी से मुलाकात की, निवेश और विकास के एजेंडे पर मांगा समर्थन
2200 करोड़ सट्टा कांड का मुख्य आरोपी दुबई से गिरफ्तार, एसएमसी ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया
'सद्भाव मिशन-2025' के लिए चीनी नौसेना का अस्पताल जहाज 'सिल्क रोड आर्क' रवाना
आगरा में यमुना का तांडव, ताजमहल की दीवारों तक पहुंचा पानी!
सच कहूं तो शतक तक नहीं पहुंचने का मलाल है, मैथ्यू ब्रीत्जके वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी के बाद कही दिल की बात