पश्चिम मिदनापुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . आबकारी विभाग के घाटाल सर्किल की टीम ने Monday रात को अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाते हुए कई स्थानों पर छापामारी की. यह कार्रवाई दासपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बसुदेवपुर, राधाकांतपुर, हरि कृष्णपुर, राधाकृष्णपुर, पैरासी और दुलेपाड़ा आदि इलाकों में की गई.
अभियान के दौरान दो मामले दर्ज किए गए. टीम ने मौके से कुल 120 लीटर तैयार कच्ची शराब (चौलाई दारू) जब्त की, जबकि 1,840 लीटर अवैध रूप से किण्वित हो रहा फर्मेंटेड वॉश नष्ट किया गया. इसके साथ ही शराब निर्माण में प्रयुक्त पांच उपकरण (अप्पर हेड) भी बरामद किए गए.
अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान स्थानीय लोगों से भी अवैध गतिविधियों की सूचना प्रशासन को देने की अपील की गई है.
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

ट्रेनी पोस्टिंग में BJP सांसद से विवाद, कभी खेत में चलाया कुदाल.. रामपुर के DM बने IAS अजय द्विवेदी कौन?

दिल्ली में UPSC छात्र की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा, अमृता के परिवार ने उसे ऐड देकर किया था बेदखल

MTR और Eastern ब्रांड की ऑनर कंपनी Orkla India का आज खुल रहा है IPO, क्या चल रहा है GMP

अनजान नंबर से आने वाली कॉल में अब नाम भी दिखेगा, सिर्फ इन लोगों की पहचान रहेगी गुप्त, जल्द आ रहा नया तरीका

Corporate FD- क्या आप कॉर्पोरेट FD में करना चाहते हैं निवेश, तो इन बातों का रखें ध्यान




