दक्षिण 24 परगना, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में बासंती थाना अंतर्गत अमझाड़ा मोड़ इलाके में शुक्रवार सुबह एक सिविक वॉलेंटियर ने प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर एक युवती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपित ने खुद भी जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बासंती थाने में तैनात सिविक वॉलंटियर विश्वजीत खां ने गांव की सुस्मिता मंडल नामक एक युवती को शादी का प्रस्ताव दिया था। लेकिन सुस्मिता ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया। इसी बात से नाराज़ होकर आरोपित ने धारदार हथियार से सुस्मिता पर हमला कर दिया।
हमले के बाद आरोपित विश्वजीत ने भी जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को गंभीर हालत में कैनिंग महकमा अस्पताल पहुंचाया। वहां से हालत बिगड़ने पर दोनों को कोलकाता के चित्तरंजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विश्वजीत लंबे समय से सुस्मिता पर नज़र रखे हुए था, लेकिन युवती ने उसके प्रस्ताव को कभी स्वीकार नहीं किया। परिजनों के अनुसार, सुस्मिता बेंगलुरु से नर्सिंग की पढ़ाई कर लौट रही थी, तभी रास्ते में आरोपित ने उस पर हमला कर दिया।
सुस्मिता को बचाने का दौरान उसका भाई भी घायल हो गया। उसे भी गंभीर चोटें आईं और उसे भी चित्तरंजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।
घटना से इलाके में तनाव फैल गया है। बसंती थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
सांप के ज़हर का सबसे बड़ा दुश्मन है येˈ पौधा 10 मिनट में कर देता है ज़हर का खात्मा
मुगलों द्वारा भारत लाई गई 8 प्रसिद्ध व्यंजन
प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद वित्त मंत्रालय ने दो-स्लैब जीएसटी सिस्टम का प्रस्ताव पेश किया
ग्रेटर नोएडा : छात्राओं ने पेश की 'ऑपरेशन सिंदूर' की झांकी
अमेरिका की टैरिफ धमकियों पर पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश, 'किसान के हितों से कभी समझौता नहीं'