बीकानेर, 11 मई . भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी तनाव के बीच बीकानेर में रविवार को दिन भले ही शांतिपूर्ण रहा, लेकिनरात्रि ब्लैकआउट की स्थिति अभी भी कायमहै. जिला कलेक्टर के आदेशानुसार शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक ब्लैकआउट लागू है, जो 12 मई को दोनों देशों के बीच होने वाली बैठक के बाद ही समीक्षा के लिए विचाराधीन होगा.
शनिवार की रात को लागू ब्लैकआउट के दौरान जिला प्रशासन ने सड़क कीलाइटें बंद रखीं, साथ ही नागरिकों ने भी अपने घरों की बाहरी लाइटें बंद रखीं. हालांकि, घरों के अंदर की लाइटें जलती रहीं, जिससे कुछ रोशनी बाहर तक दिखाई दी.
इस स्थिति कासबसे अधिक प्रभाव आगामी विवाह समारोहों परपड़ रहा है. 13 मई को बीकानेर में बड़ी संख्या में शादियां निर्धारित हैं, जिनके लिए लोगों ने पहले से ही रिसॉर्ट और वेन्यू बुक करा रखे हैं. जयपुर-जोधपुर बाइपास, जयपुर रोड, जैसलमेर रोड और शहर के भीतरी इलाकों में शादी का माहौल है. कई परिवारों के यहां 12 मई को प्री-रिसेप्शन और अन्य रात्रिकालीन कार्यक्रम निर्धारित हैं, जिन्हें अब पुनर्निर्धारित करना पड़ रहा है.
गिन्नाणी निवासी मुरली पुरोहित ने बताया कि उनके मित्र के यहां होने वाले विवाह का कार्यक्रम बदलना पड़ रहा है. रात में लाइटिंग की अनुमति न होने के कारण सभी कार्यक्रम अंधेरा होने से पहले समाप्त करने होंगे. इवेंट कंपनियां भी 13 मई के आयोजनों को दिन में स्थानांतरित करने का दबाव बना रही हैं.
सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिति अपेक्षाकृत सामान्य है. खाजूवाला, कोलायत, बज्जू सहित अन्य क्षेत्रों में आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं है. बीकानेर के नाल क्षेत्र में भी बाजार सामान्य रूप से खुले हैं और ग्राहकों की आवाजाही जारी है. यद्यपि नाल में रेड अलर्ट घोषित किया गया था, फिर भी जनजीवन सामान्य बना हुआ है.
—————
/ राजीव
You may also like
Jio का सस्ता प्लान: रोज़ 3 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा, मौज ही मौज!
ITR का नया फॉर्म 2025 जारी, अब 50 लाख तक की आय पर भी रिटर्न भरना हुआ बेहद आसान
अब PF बैलेंस जानना हुआ आसान – सिर्फ एक मिस्ड कॉल या SMS से मिलेगी जानकारी, वो भी बिना इंटरनेट के!
सोने की कीमतों में उछाल, 2027 तक क्या होगा 10 ग्राम सोने का दाम?
Video: क्रूरता की हदें पार, शख्स ने कुत्ते को ऑटोरिक्शा के पीछे बांधा, फिर सड़क पर घसीटा, वीडियो वायरल