Next Story
Newszop

प्रधानमंत्री माेदी के खिलाफ अशाेभनीय भाषा के प्रयाेग पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कांग्रेस पर बिफरे

Send Push

– कहा- यह सिर्फ नरेंद्र मोदी का नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं का अपमान

रायपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार के दरभंगा में कांग्रेस और आरजेडी के मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अशाेभनीय भाषा के प्रयाेग पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का अपमान केवल व्यक्तिगत नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं का अपमान है।

मुख्यमंत्री साय ने शुक्रवार काे अपने सोशल अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि , “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो दिन-रात देश की सेवा में जुटे रहते हैं, उनके खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। यह केवल एक व्यक्ति पर आघात नहीं है, बल्कि पूरे भारत की आत्मा और संस्कृति पर चोट है।”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन हर भारतवासी के लिए प्रेरणा है। एक साधारण परिवार से निकलकर, मां के संघर्ष और संस्कारों से गढ़ा पुत्र आज पूरी निष्ठा से राष्ट्र सेवा में समर्पित है और विश्व मंच पर भारत का गौरव बढ़ा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और राजद हमेशा समाज के पिछड़े और आदिवासी वर्ग का अपमान करते रहे हैं। मोदी को गालियां इसलिए दी जाती हैं क्योंकि वे ओबीसी समाज से आते हैं। साय ने विश्वास जताया कि बिहार की जनता इस तरह की ओछी और नकारात्मक राजनीति को नकारेगी और लोकतांत्रिक तरीके से इसका जवाब देगी।

—————

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Loving Newspoint? Download the app now