कठुआ, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा आईपीएस के नेतृत्व में हीरानगर, राजबाग और लखनपुर क्षेत्र में वाद-विवाद प्रतियोगिता और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए.
सबसे पहले राजकीय डिग्री कॉलेज हीरानगर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती की पूर्व संध्या पर थाना हीरानगर द्वारा एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वाद-विवाद प्रतियोगिता में एसडीपीओ बॉर्डर कठुआ धीरज कटोच जेकेपीएस, प्रिंसिपल डिग्री कॉलेज हीरानगर, एसएचओ थाना हीरानगर आशीष शर्मा और सरकारी कर्मचारी और डिग्री कॉलेज और हायर सेकेंडरी स्कूल दोनों के छात्रों ने संयुक्त रूप से भाग लिया, जिसमें 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया.
इसी प्रकार Indian शिक्षा में सरदार पटेल की विरासत विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन एसडीपीओ सीमांत धीरज सिंह कटोच और एसएचओ थाना राजबाग अजय सिंह चिब द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छन्नी में किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान और शिक्षा के प्रति उनके दृष्टिकोण को उजागर करना था. एसडीपीओ सीमा ने छात्रों को संबोधित करते हुए भारत के एकीकरण में सरदार पटेल की भूमिका और शिक्षा को राष्ट्रीय शक्ति और चरित्र का आधार मानने के उनके विश्वास पर जोर दिया. अध्यक्षता करने वाले सदस्यों ने पटेल के अनुशासन, एकता और सेवा के आदर्शों के बारे में बात की और छात्रों को अपनी शैक्षिक यात्रा में उनके सिद्धांतों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया. छात्रों ने सरदार पटेल के जीवन और योगदान पर भाषण और निबंध लिखकर भी भाग लिया. कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.
कुल मिलाकर, इस कार्यक्रम ने छात्रों को सरदार पटेल के सपनों के अनुसार शिक्षा और देशभक्ति को महत्व देने के लिए प्रेरित किया. इसके अलावा इसी प्रकार के कार्यक्रम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर, थाना लखनपुर क्षेत्र में भी आयोजित किए गए. इसके अलावा, पुलिस स्मृति दिवस/पुलिस झंडा दिवस और राष्ट्रीय एकता दिवस-2025 को 21/10/2025 से 31 अक्टूबर तक मनाने के लिए शहीदी चैक/सिटी चैक कठुआ में पुलिस बैंड शो का भी आयोजन किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like

'विरोध को दबाने..प्रतिशोध..': सोनम वांगचुक की पत्नी ने दी संशोधित अर्जी, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा केंद्र से जवाब

बेगम अख्तर: मल्लिका-ए-गजल, जिन्हें सुनकर लोग रोक नहीं पाते थे आंसू, आवाज में उतर आता था दर्द

Maritime Vision 2025: हरदीप पुरी ने बताया कैसे समुद्री शक्ति भारत को बनाएंगी वैश्विक लीडर

मप्र में भावांतर योजनांतर्गत अब तक 27 हजार 63 किसानों से 47 हजार 493 टन सोयाबीन की हुई खरीदी

केंद्र ने एमटूएम सिम ओनरशिप ट्रांसफर के दौरान सर्विस में रुकावट को रोकने के लिए जारी किया फ्रेमवर्क





