रायपुर, 01 मई . छत्तीसगढ़ क्रिश्चन फोरम के प्रमुख अरुण पन्नालाल के खिलाफ राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में बलिदान पर्यटकों के नामों की गलत सूची सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप है. पोस्ट में अरुण पन्नालाल ने 15 मृतकों के नाम मुस्लिम धर्म मानने वालों यानी मुस्लिमों के बताए थे . बाद में पोस्ट को डिलीट कर दिया गया. रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने बताया कि अरुण पन्नालाल के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने, अफवाह फैलाने और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है .
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहले आजाद चौक थाना और फिर अरुण पन्नालाल के घर का घेराव किया. दोनों संगठनों ने इस मामले पर कड़ा रुख अपनाया. संगठनों ने अरुण पन्नालाल के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए आजाद चौक थाने और उनके घर का घेराव किया था. कार्यकर्ताओं ने पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी थी कि यदि प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई, तो वे जयस्तंभ चौक पर सार्वजनिक मुंडन कराएंगे.
अरुण पन्नालाल ने मामले के तूल पकड़ने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सफाई पेश करते हुए माफी भी मांगी. उन्होंने लिखा था, “असावधानी के कारण मेरा एक फेसबुक पोस्ट मेरे विचार के विपरीत प्रतीत हो रहा था. जिससे मैं खुद सहमत नहीं हूं. इस गलतफहमी को दूर कर लिया गया है. आहात परिवार ने मेरी माफी को स्वीकार भी कर लिया है. मैं इस पोस्ट को डिलीट भी कर चुका हूं. मामला शांत हो गया है. आजाद चौक थाने और मेरे घर पर जहां महिलाए भी रहती हैं, वहीं पुरुषों द्वारा अर्धनग्न प्रदर्शन, भारतीय संस्कृति के अनुसार नहीं है. लोक शांति को भंग भी करता है.”
/ केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
बिलासपुर : मांगी आईडी तो भागने लगे युवक, पुलिस ने हिरासत में लिया
यूपी की चुनौतियों को सीएम योगी ने किया स्वीकार, नतीजा सबके सामने : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
PF कटता है तो खुशखबरी! EPS पेंशन ₹1000 से बढ़कर ₹3000 हो सकती है, जानें पूरी बात
शिक्षा विभाग ने 11वीं में एडमिशन को लेकर दिया निर्देश, ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन
दुनिया के इस शहर में मिलती है 0 मिनट के लिए 10 रुपये में गर्लफ्रेंड, जानिए 〥