भोपाल, 11 मई . कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने रविवार को सारंगपुर विधानसभा के ग्राम खासपुरा पहुंचकर राजस्थान के जैसलमेर में तैनात सेना के दो वीर जवानों धर्मेन्द्र सिंह सोलंकी और विजेन्द्र सिंह सोलंकी के परिजन से मुलाकात की. मंत्री टेटवाल ने जवानों के परिजन का पगड़ी पहनाकर सम्मान किया और उन्हें नमन करते हुए उनके बेटों की वीरता और समर्पण से देश सेवा के लिए आभार व्यक्त किया.
मंत्री टेटवाल ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि उनके सम्मान का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उन्होंने माता-पिता से कहा कि आपके दो बेटे सीमा पर देश की सेवा कर रहे हैं और तीसरा बेटा मैं हूं, जो प्रदेश में सेवा करते हुए हर सैनिक परिवार के लिए हमेशा उपस्थित हूँ. उन्होंने कहा कि हमारी भारतीय सेना ने बार-बार यह सिद्ध किया है कि भारत शांति में विश्वास करता है, लेकिन किसी भी आक्रामकता का उत्तर देने में सक्षम है. हमारे जवानों ने अपने अदम्य साहस और पराक्रम से यह साबित किया है कि वे न केवल सीमा की रक्षा करते हैं, बल्कि देश की अस्मिता और सम्मान की भी रक्षा करते हैं.
मंत्री टेटवाल ने कहा कि सैनिकों के परिजन के प्रति हमारा कर्तव्य केवल सम्मान करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि कृतज्ञता और सेवा का भी है. उन्होंने सारंगपुर क्षेत्र की वीरभूमि को नमन करते हुए कहा कि यहां की माटी ने ऐसे सपूत दिए हैं, जिन पर न केवल प्रदेश को, बल्कि पूरे देश को गर्व है. मंत्री टेटवाल ने यह भी कहा कि सैनिकों का सम्मान केवल समारोहों तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि उनके परिवारों को यह विश्वास दिलाना भी ज़रूरी है कि सरकार और समाज हर परिस्थिति में उनके साथ है.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
45 जिलों में आज तेज आंधी-बारिश का अलर्ट
Through Ramcharitmanas India Gives Strong Message To Pakistan: बिनय न मानत जलधि जड़…भारतीय वायुसेना ने रामचरितमानस के इस दोहे से दिया पाकिस्तान को संदेश
विधायक कंवरलाल मीणा की बढ़ी मुश्किलें! एसीजेएम कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी का वारंट, 14 तक सरेंडर के आदेश
Bulandshahr News: पोती को भगा ले गया दादा, मिलने के कुछ दिन बाद पेट दर्द हुआ, जांच में 6 माह की गर्भवती निकली किशोरी
सिर्फ एक सपने के चलते हुआ था जैन धर्म के इस अद्भुत मंदिर का निर्माण, वीडियो में जानें इसके निर्माण की अनोखी कहानी