कोलकाता, 04 मई . पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष को राजारहाट न्यूटाउन तृणमूल के युवा अध्यक्ष और उत्तर 24 परगना जिला परिषद के सदस्य मोहम्मद आफताबुद्दीन ने रविवार सुबह न्यूटाउन स्थित इकोपार्क में फूल भेंट किया. राजनीतिक हलकों में इस बात को लेकर चर्चा काफी तेज हो गई है.
सूत्रों के अनुसार, दिलीप घोष को उनकी शादी की बधाई देने स्थानीय तृणमूल नेता आफताबुद्दीन आए थे और फूलों का गुच्छ भेंट किया.
इस बारे में दिलीप घोष ने कहा कि वह हमारे पड़ोसी हैं. वह पहले हमारे खिलाफ थे अब फूल देने आये थे. अब अगर हर कोई मुझे नेता के रूप में स्वीकार करता है… मैं भाजपा का नेता हूं, अब पूरे समाज के लोग, अलग-अलग पार्टियों के लोग मुझे नेता के रूप में स्वीकार करते हैं. मुझे नहीं पता कि उन्होंने मुझमें क्या गुण देखा हैं… मैं उनकी भलाई की कामना करता हूं.
उल्लेखनीय है कि हाल ही में दीघा में जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन समारोह में भाजपा नेता दिलीप घोष अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए थे. उनकी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद से भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है. आज तृणमूल कांग्रेस नेता के फूल भेंट करने की खबर फैलते ही राजनीतिक माहौल एक बार फिर गरमा गया है.
—————
/ गंगा
You may also like
04 अप्रैल से इन 3 राशियों की खुलेगी सोई किस्मत, भोलेनाथ का मिलेगा वरदान, हर जिद होगी पूरी
शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन को क्यों लगाते हैं मेहंदी. जाने इसकी धार्मिक और वैज्ञानिक वजह 〥
Severe Weather Alert: IMD Issues Heavy Rain and Storm Warnings for 17 States in Next 12 Hours
IPL 2025 : RR के जबड़े से KKR ने छीनी जीत, जानें क्या रहा मैच का टर्निंग प्वॉइंट
Rajasthan Police Constable Bharti 2025 : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल बंपर भर्ती