– प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से 4.31 लाख करोड़ रुपये की हुई बचत : सीतारमण
मुंबई, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के इस्तेमाल से सरकार ने चार लाख 31 हजार करोड़ रुपये की बचत की है.
केंद्रीय वित्त मंत्री Maharashtra, मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 के अवसर अपने संबोधन में यह बात कही. इससे पहले निर्मला सीतारमण ने Gujarat इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में विदेशी मुद्रा निपटान प्रणाली का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि यह प्रणाली गिफ्ट सिटी के भीतर वास्तविक समय के आधार पर विदेशी मुद्रा लेनदेन को पूरा करेगी. वर्तमान में गिफ्ट सिटी में विदेशी मुद्रा का निपटान करने में 36 से 54 घंटे लगते हैं. यह प्रणाली शुरू होने के साथ ही भारत हांगकांग, टोक्यो और मनीला की श्रेणी में शामिल हो गया है, जो पहले से ही ऐसी निपटान प्रणालियों से लैस हैं.
वित्त मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान बैंकिंग, वित्त, फिनटेक, आधार, यूपीआई, डिजिलॉकर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में देश की विभिन्न पहलों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी को एक सेतु के रूप में काम करते रहना चाहिए. सीतारमण ने आगे कहा कि प्रौद्योगिकी को विश्वास को गहरा करना चाहिए, गोपनीयता की रक्षा करनी चाहिए और प्रत्येक नागरिक का उत्थान करना चाहिए.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
रोलर कोस्टर जैसे मार्केट में इन 10 Smallcap Stocks का सुपरहिट शो! 3 महीने में 224% तक का मल्टीबैगर रिटर्न
भयंकर ठंड, ऊपर से रात का समय, फिर` भी छोटे कपड़ों में महिलाओं को नहीं लगती ठंड, जाने क्या है वजह
भारत की परंपराओं और भाषा पर आधारित कहानियां अमिट छाप छोड़ती हैं: विनीत कुमार सिंह
महिला विश्व कप: बेथ मूनी का यादगार शतक, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दिया 222 रन का लक्ष्य
राधेश्याम बारले बर्थडे स्पेशल: छत्तीसगढ़ की नृत्य कला 'पंथी नृत्य' को दिलाई विदेश में पहचान, छोटी उम्र से शुरू किया नृत्य