बागपत, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । छपरौली थाना क्षेत्र के टांडा गांव में 11 माह के बच्चे की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। शनिवार को 11 माह का बच्चा अचानक गायब हो गया था जिसका शव रविवार को बेड के अंदर मिला।
ग्रामीणाें के मुताबिक, मदरसे के मौलवी ने एक किशोरी की पिटाई कर दी थी। शनिवार को मौलवी के रिश्तेदार शहजाद का बेटा खेलते समय किशोरी के पास पहुंच गया। मौलवी की पिटाई से बचाने के लिए किशोरी ने बच्चे को कमरे में रखे बेड के अंदर छिपा दिया। रविवार सुबह जब बेड खोला गया तो मासूम का शव मिला। सूचना पर छपरौली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। छपरौली थाना प्रभारी ने बताया किे बच्चे के परिजन बच्चे को सपुर्दखाक करने में लगे हुए हैं। उनकी तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कारवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like
Petrol-Diesel Price: जयपुर सहित देश के प्रमुख शहरों में आज ये हैं कीमतें
प्रलय वाले दिन के लिए बनाई गई है ये तिजोरीˈ अंदर छिपी है खास चीज भारत ने भी दिया अपना हिस्सा
DPS द्वारका को फिर बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन ने खाली कराया स्कूल, सर्च ऑपरेशन जारी
'1 बच्चे कर या 5, मेरा वंश...', पायल मलिक के तीसरी बार प्रेग्नेंट होने पर अरमान मलिक खुश, कृतिका ने कही ये बात
Health Tips- क्या सच में दूध के साथ मछली खाने से होती है ये बीमारियां, जानिए पूरी डिटेल्स