Next Story
Newszop

फरीदाबाद : 40 लाख की साइबर ठगी में तीन गिरफ्तार

Send Push

फरीदाबाद, 29 अप्रैल . फरीदाबाद के साइबर थाना एनआईटी की टीम ने 40 लाख रुपए की ठगी के मामले में मंगलवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने एक महिला को ट्राई और मुंबई पुलिस के अधिकारी बनकर धमकाया था. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, ओमेक्स ग्रीन वैली की रहने वाली महिला को 11 नवंबर 2024 को ट्राई के नाम से कॉल आया. कॉलर ने उसे बताया कि उसका मोबाइल नंबर बंद किया जा रहा है. फिर कॉल को कथित मुंबई पुलिस के पास ट्रांसफर कर दिया गया. कथित पुलिस अधिकारी ने महिला को बताया कि उसके आधार कार्ड का इस्तेमाल मुंबई के केनरा बैंक के एक खाते में हुआ है. इस खाते से छह करोड़ का अवैध लेन-देन किया गया. जेट एयरवेज के कथित अधिकारी ने कहा कि वह मनी लॉन्ड्रिंग के लिए इस खाते का इस्तेमाल करता था. ठगों ने महिला को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर 40 लाख रुपए ऐंठ लिए. पुलिस ने जयपुर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गौरव को सीतापुर इंडस्ट्रियल एरिया से, सन्नी को कल्याणपुरी से और हर्षित को गोलियावास से पकड़ा गया. पूछताछ में पता चला कि गौरव खाताधारक था, जिसके खाते में ठगी के 2.40 लाख रुपए आए थे. उसने खाता सन्नी को दिया, जिसने आगे हर्षित को दे दिया. हर्षित खाते में आए रुपयों को एसडीटी के माध्यम से ठगों के पास भेज देता था. आरोपियों को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

/ -मनोज तोमर

Loving Newspoint? Download the app now