धर्मशाला, 10 मई .
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्तान के बीच चल रही लड़ाई में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के झुलाड़ निवासी सूबेदार मेजर पवन कुमार ने पुंछ में बलिदान दिया है. बीते दिन शनिवार को भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच जम्मू कश्मीर के पुंछ में 52 वर्षीय पवन कुमार पाकिस्तान सेना का मुकाबला कर रहे थे लेकिन इस दौरान उनका बलिदान हो गया. उनके पिता भी सेना में ही अपनी सेवाएं दे चुके हैं. जबकि माता गृहणी है.
बलिदानी पवन कुमार अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं. शनिवार को सुबह करीब आठ बजे जब परिजनों को यह खबर मिली तो पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई.
शाहपुर क्षेत्र के झूलाड के रणबांकुरे सूबेदार मेजर पवन कुमार 25 पंजाब रेजीमेंट में तैनात थे. उनके पिता गरज सिंह भी सेना से हवलदार पद से सेवानिवृत हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्र राजौरी पुंछ में पाकिस्तान द्वारा की जा रही गोलाबारी में पवन कुमार ने बलिदान दिया है. पवन कुमार सूबेदार मेजर के पद पर तैनात थे.
उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने पवन कुमार के बलिदान की पुष्टि की है. वहीं इस खबर के बाद शाहपुर के एसडीएम करतार चंद बलिदानी पवन कुमार के परिजनों को ढांढस बंधाने उनके घर पहुंच गए हैं. बलिदानी पवन कुमार के पार्थिव देह आज शाम या फिर कल उनके घर पंहुच सकती है.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
Bihar: दामाद ने किया दुष्कर्म, फिर हुआ ऐसा कि...
ओडिशा में तटीय और रेलवे सुरक्षा पर उच्च स्तरीय बैठक, बढ़ाई गई सतर्कता
India-Pak Conflict के बेच अलगाववादी सोच फैलाने वालों पर पुलिस का एक्शन, 3 लोगों को अरेस्ट कर जब्त किये मोबाइल
उत्तराखंड में 'लुटेरी दुल्हन' गिरोह से युवाओं को ठगने की बढ़ती घटनाएं
ऐसे पिएं बेल का जूस, गर्मी की तपिश होगी छू-मंतर!