बांदा, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Superintendent of Police पलाश बंसल के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत थाना चिल्ला मिशन शक्ति पुलिस टीम ने Saturday की देर रात घर से नाराज होकर भागी दो चचेरी बहनों को ढूंढ निकाला. टीम ने परिजनों को बुलाकर काउंसलिंग के बाद दाेनाें बहनाें
काे उनके सुपुर्द कर दिया.
महिला उपनिरीक्षक ज्योत्सना नायक ने बताया कि 25/26 अक्टूबर 2025 की रात को मिशन शक्ति टीम एवं पीआरवी 5466 कस्बा चिल्ला क्षेत्र में गश्त कर रही थी. इस दौरान सड़क पर दो लड़कियां जिनकी उम्र क्रमशः 19 वर्ष और 14 वर्ष बताई गई, संदिग्ध अवस्था में भटकती हुई मिलीं. पूछताछ में पता चला कि दोनों घर से नाराज होकर बिना बताए भाग आई हैं.
महिला उपनिरीक्षक ज्योत्सना नायक ने बताया कि टीम ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए दोनों की पहचान कर उनके परिजनों से संपर्क किया. उन्हें थाना लाकर काउंसलिंग कराई गई. इसके बाद दोनों लड़कियों को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. परिजनों ने पुलिस टीम की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया.
उल्लेखनीय है कि मिशन शक्ति टीम लगातार क्षेत्र में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व जागरूकता के लिए अभियान चला रही है. इसी क्रम में
घर से नाराज हाेकर भागी उक्त दाेनाें लड़कियाें किसी अनहाेनी से पूर्व सकुशल उनके परिजनाें काे साैंपा दिया गया है.
————–
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like

बिहार चुनाव को लेकर ECI ने जारी किया नया आदेश, इस तारीख तक एग्जिट पोल दिखाने पर प्रतिबंध

बिना कारण बताए मुझसे छीने गए कई प्रोजेक्ट, सिंगर अखिल सचदेवा ने दर्द किया बयां

Women's WC 2025: विशाखापट्टनम में चमकीं Amy Jones, इंग्लैंड ने 29.2 ओवर में लक्ष्य हासिल करके न्यूजीलैंड को चटाई धूल

बवासीर का सिर्फ 7 दिन में जड़ से सफाया कर देगा` रीठा, ऐसे ही इसके 55 अद्भुत फायदे जान चौंक जाएंगे आप!!.

कोंकणा सेन ने मां अपर्णा सेन के 80वें जन्मदिन पर दी बधाई




