पूर्वी चंपार, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) ।जिला नियोजनालय परिसर में आगामी 25 अगस्त 2025 को 11:00 बजे एक दिवसीय जॉब कैंप सह कैरियर मार्गदर्शन कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
जॉब कैम्प में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक द्घारा कलेक्शन ऑफिसर पद के लिए योग्य अभ्यर्थियो का चयन किया जाएगा।इन पदों के लिए योग्यता 12 वीं पास निर्धारित है,साथ ही उन्हे ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।अभ्यर्थियो के लिए उम्र सीमा 18-32 वर्ष (पुरूष) निर्धारित है। जॉब का कार्यस्थल बिहार के पूर्वी चम्पारण व गोपालगंज जिला होगा।चयनित अभ्यर्थियो का मानदेय 16000+ सीटीसी निर्धारित किया गया है।
साथ ही साथ अन्य सुविधाएं जैसे आवास,इंसेंटिव,पीएफ,मेडिकल देय होगा। जॉब कैंप मे कुल 150 रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थी चयनित किये जायेगे। इच्छुक अभ्यर्थी अपने बाॅयोडाटा,मूल प्रमाणपत्र,आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक व फोटो के साथ जिला नियोजनालय परिसर में आयोजित रोजगार कैम्प में उपस्थित हो सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
महावातार नरसिंह ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 150 करोड़ का आंकड़ा पार
साना केली: फोली आर्टिस्ट जो साउंड डिज़ाइन में क्रांति ला रही हैं
कुलदीप नैयर: सत्ता को चुनौती देने वाले कलमकार ने 'लोकतंत्र बहाली' के लिए उठाई आवाज
शराब घोटाले में सिद्धार्थ सिंघानिया को एसीबी कोर्ट ने दिया जमानत
चिकित आयुर्वेद की संहिताओं में चिकित्सा के साथ अन्य विषयों का मिलता है वैज्ञानिक वर्णन : डॉ. विष्णुमाया