धमतरी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने बुधवार को समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागों कामकाज की बारी-बारी से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में खेती-किसानी का काम अब पूरे जोर पर है, ऐसे में किसानों को खाद-बीज की आसानी से उपलब्धता सुनिश्चित हो अधिकारी इस बात का ध्यान रखें। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे खाद-बीज की दुकानों का निरीक्षण कर खाद की कालाबाजारी, अमानक खाद बीज का विक्रय करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करें।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान सहित स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व गरिमामयी ढंग से मनाया जाना है। इसके लिए सभी अधिकारियों को पूर्व में जिम्मेदारी सौंपी गयी थी, वे इन कामों को समय पूर्व सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि देश के प्रति सम्मान प्रकट करने और स्वच्छता अभियान को घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान सभी विकासखंडों में संचालित हो और प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किये जाये। कलेक्टर ने कहा कि हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता संबंधी कार्यक्रमों को वेबसाइट में वालंटियर का पंजीयन और फोटोग्राफ्स, वीडियो समय पर अपलोड कराना सुनिश्चित करने कहा।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर रीता यादव सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम, गतिविधियों की विभागवार जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम की योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई। कार्यपालन अभियंता (विद्युत) से योजना की अद्यतन जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने कहा कि निजी हाउसिंग सोसाइटियों से संपर्क कर योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएं। उन्होंने कहा कि यह योजना छत्तीसगढ़ में ऊर्जा क्रांति का प्रतीक बनकर उभर रही है। राज्य सरकार की अतिरिक्त सहायता से उपभोक्ताओं को डबल सब्सिडी का लाभ मिल रहा है, जिससे सोलर पैनल लगवाना अब अधिक सुलभ और फायदेमंद हो गया है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
बैलगाड़ी चल रही थी और गाड़ीवान आराम से सोˈ रहा था। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने यह देखा और
15 व 16 अगस्त को मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
लॉरेंस का खास गैंगस्टर अमेरिका में गिरफ्तार, मशहूर सिंगर बादशाह के क्लब में भी मचाया था हड़कंप
पथरी बनाकर शरीर का नाश कर देती हैं येˈ 5 चीजें जानना है तो अब जान लीजिए वरना भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान
पाकिस्तान पर 'मेहरबान' ट्रंप फिर भी वहाँ के एक्सपर्ट्स बहुत ख़ुश क्यों नहीं