बागेश्वर बाबा के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के वीडियो सोशल मीडिया पर हमेशा धूम मचाते रहते हैं। अब उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है जो हर तरफ चर्चा का विषय बन गया है। उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं।
पटाखे जलाने पर बागेश्वर बाबा का बयानपंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दिवाली से ठीक पहले पटाखों को लेकर अपना नजरिया साफ-साफ रखा है। उनका मानना है कि किसी को दूसरों को पटाखों के बारे में सलाह या ज्ञान नहीं बांटना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि जैसे लोग बकरीद या ताजिये पर किसी को कुछ नहीं कहते, वैसे ही दिवाली पर भी किसी को मत बताओ कि कितने पटाखे जलाने चाहिए।
बागेश्वर बाबा का जो वीडियो सामने आया है, उसमें उन्होंने कहा- ‘दीवाली पर सावधानी बरतें और ज्ञान ना पेलें। दूसरे मजहब के लोगों से हमारा यही कहना है कि पटाखों पर अपना ज्ञान ना पेलें… क्योंकि हम ना तो आपकी बकरीद पर ज्ञान पेलते हैं और ना ही हम आपकी ताजिया पर ज्ञान पेलते हैं। तो आप होली दीवाली पर हमें ज्ञान ना पेलें।’
बागेश्वर बाबा ने आगे कहा- ‘यहां के जो एक्टर्स हैं, उनसे भी हम यही कहेंगे, दीपावली है पटाखे कम जलाने चाहिए… ये बात सही है… प्रदूषण होता है… ये बात सही है… लेकिन प्रदूषण सिर्फ दीपावली पर होता है इस पर अपना ज्ञान ना पेलें… ये हमारी प्रार्थना है। हम तो पटाखे फोड़ेंगे’
View this post on InstagramA post shared by ABP News (@abpnewstv)
You may also like
अब पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष को सुलझाएंगे ट्रंप! बोले- 'मैं युद्ध खत्म कराने में माहिर हूं'
इस वजह से लड़कियां खुद से छोटी उम्र` के लड़कों से करना चाहती हैं शादी, होते हैं ये फायदे
Choti Diwali 2025: नरक चतुर्दशी पर करें ये खास पूजा, दूर होगा अकाल मृत्यु का डर
Vastu Tips : घर में आएगी खुशियां और बरसने लगेगा पैसा, बस ये 5 आसान वास्तु टिप्स आज़माएं
Durgapur rape case: ममता बनर्जी के बयान पर भड़की भाजपा, कहा- नारीत्व के नाम पर हैं कलंक