कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सनसनीखेज खुलासे किए। उन्होंने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए “वोट चोरी” के गंभीर आरोप लगाए। राहुल ने ऑपरेशन सिंदूर से लेकर अब तक के सरकारी अभियानों पर भी निशाना साधा और बैलेट पेपर की तुलना में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के इस्तेमाल पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि पहले बैलेट पेपर से पूरे देश में एक ही दिन में मतदान हो जाता था, लेकिन अब EVM के बावजूद उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में कई चरणों में चुनाव कराए जाते हैं।
राहुल ने वोटर लिस्ट की सत्यता पर भी संदेह जताया। उन्होंने कहा कि आम लोगों में यह शंका बढ़ रही है कि हर सरकार को एंटी-इंकम्बेंसी का सामना करना पड़ता है, लेकिन बीजेपी अकेली ऐसी पार्टी है जो इससे बची हुई है। उन्होंने एग्जिट पोल्स और ओपिनियन पोल्स के गलत साबित होने का हवाला देते हुए हरियाणा और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों का उदाहरण दिया। राहुल ने कहा, “हमारे आंतरिक आकलन में भी यही दिखता है कि वोटिंग और पोल्स कुछ और कहते हैं, लेकिन नतीजे बिल्कुल उलट आते हैं।” उन्होंने लाडली बहना योजना, पुलवामा हमले और अब ऑपरेशन सिंदूर जैसे कारणों को इसके पीछे का बहाना बताया।
वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का दावाराहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में संविधान की रक्षा का संकल्प दोहराते हुए कहा, “मैं अपने देश और संविधान से प्यार करता हूँ। मैं जो भी कह रहा हूँ, सबूतों के साथ कह रहा हूँ।” उन्होंने आंकड़ों के साथ दावा किया कि वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियाँ हो रही हैं। राहुल ने कहा कि उनकी जाँच में पाया गया कि चुनाव आयोग ने टारगेट करके दलित, ओबीसी और अल्पसंख्यक वोटर्स के नाम वोटर लिस्ट से हटाए हैं। खास बात यह है कि जिनके नाम हटाए गए, उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं दी गई।
कर्नाटक में वोट चोरी का सनसनीखेज आरोपराहुल ने कर्नाटक के आलंद का उदाहरण देते हुए कहा कि वहाँ 6018 वोटों को गैरकानूनी तरीके से हटाया गया। उन्होंने दावा किया कि महज 14 मिनट में 12 वोट डिलीट किए गए, जो साफ तौर पर गड़बड़ी की ओर इशारा करता है। राहुल ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग “वोट चोरों” को बचा रहा है और कर्नाटक में जानबूझकर लाखों वोटरों को लिस्ट से हटाया गया है।
चुनाव आयोग पर भड़के राहुलLet's come to why I'm making such a direct accusation against the CEC, Gyanesh Kumar. There is an ongoing investigation on this matter in Karnataka. The CID of Karnataka has sent 18 letters in 18 months to the Election Commission. And they have asked the election commission for… pic.twitter.com/V8aWBkfszj
— Congress (@INCIndia) September 18, 2025
राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त पर निशाना साधते हुए कहा कि आयोग लोकतंत्र की हत्या कर रहा है। उन्होंने कहा, “यह हाइड्रोजन बम नहीं है, वो अभी आने वाला है।” राहुल ने दावा किया कि कर्नाटक और महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट में हेरफेर हुआ है। उन्होंने बताया कि जब सीआईडी ने कर्नाटक चुनाव आयोग से विवादित नंबरों की जानकारी मांगी, तो कोई जवाब नहीं मिला। राहुल ने सवाल उठाया कि आयोग वोट चोरों को क्यों बचा रहा है?
पटना में दी थी ‘हाइड्रोजन बम’ की चेतावनीराहुल गांधी ने बीते 1 सितंबर को पटना में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन पर वोट चोरी के अपने पहले खुलासे का जिक्र किया था। उन्होंने तब इसे “एटम बम” करार दिया था और कहा था कि अब “हाइड्रोजन बम” आने वाला है। बेंगलुरु के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में कथित वोट चोरी का मुद्दा उन्होंने 7 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाया था।
You may also like
33 साल तक इंजन ऑयल पीकर जिंदा! ऑयल कुमार की कहानी उड़ा देगी होश
ट्रंप ने एच-1बी वीज़ा की फ़ीस 88 लाख रुपये की, भारत के लोगों पर पड़ेगा बड़ा असर
Viral: टीचर के इशारे पर मासूम ने किया कुछ ऐसा, देख आपको भी आ जाएगी हंसी, वीडियो वायरल
भारत में कितनी हैं Gen Z, चीन-पाकिस्तान से ज़्यादा या कम? जनसंख्या जानकर हैरान रह जाएँगे आप
1 हफ्ते में 6-8 किलो वजन बढ़ाने का आसान तरीका: बस खाएं ये खास चीजें!