अगली ख़बर
Newszop

तुम्हारी बीवी सिर्फ तुम्हारी है या पड़ोसी भी शेयर करता है? हिमाचल के दो भाइयों ने ट्रोलर्स को लाइव धो डाला!

Send Push

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक लड़की से शादी करने वाले दो सगे भाइयों ने सोशल मीडिया ट्रोलर्स पर ऐसा गुस्सा निकाला कि देखते ही बनता है। एक भाई ने तो फेसबुक पर वीडियो डालकर ट्रोलर्स की जमकर क्लास ले ली। कपिल नेगी ने अपनी और अपनी पत्नी की फोटो-वीडियो पर गंदे कमेंट करने वालों को सीधे चुनौती दे डाली।

वीडियो में कपिल बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने सपोर्टर्स से सवाल किया कि क्या वो सही कह रहे हैं या गलत। चलिए बताते हैं कि इस वीडियो में आखिर क्या कहा गया…

वीडियो में क्या बोला कपिल?

वीडियो में कपिल जोर-जोर से कह रहे हैं, “मैं और मेरा भाई – दो शरीर, एक जान, एक दिल! मैं हर वीडियो में कमेंट पढ़ता हूं कि ‘मेरी वाइफ’ मत बोलो, ‘हमारी वाइफ’ बोलो। अरे भाई, हम तुम्हारे हिसाब से नहीं चलते! हमारा घर, हमारा परिवार, हमारी वाइफ – मैं बोलूं मेरी, मेरा भाई बोले मेरी, बात एक ही है। पहले तुम ये बता दो कि तुम्हारी वाइफ सिर्फ तुम्हारी है या पड़ोसी भी पार्टनर है?”

फिर सपोर्टर्स से पूछा, “जो मुझे सपोर्ट करते हो, बताओ मैं सही हूं या गलत? किसी के घर में दखल देने की क्या जरूरत है? अच्छा नहीं बोल सकते तो कम से कम बुरा तो मत बोलो!”

जोड़ीदार प्रथा के तहत हुई थी शादी

दरअसल, इसी साल सिरमौर के शिलाई गांव के प्रदीप सिंह और कपिल नेगी ने कुहन्ट गांव की सुनीता चौहान से एक साथ शादी की थी। ये शादी हाटी समुदाय की पुरानी ‘बहुपति प्रथा’ के तहत हुई, जिसमें दो या ज्यादा भाई एक ही पत्नी को साझा करते हैं। शादी के बाद चारों तरफ बवाल मच गया – कोई विरोध कर रहा था, तो कोई सपोर्ट। लेकिन अब ट्रोलर्स की गंदी हरकतों ने भाइयों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें