यामीन विकट
ठाकुरद्वारा। एक महिला ने दहेज के लिए प्रताड़ना और अपने देवर द्वारा तमंचे के बल पर बलात्कार का सनसनीखेज आरोप लगाया है। पीड़िता ने समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की मांग की है। इस मामले ने स्थानीय लोगों में हलचल मचा दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर की रहने वाली एक युवती ने बताया कि उसने स्नातक तक की पढ़ाई की है और उसके पैर के पंजे में पोलियो का हल्का असर है। उसने आरोप लगाया कि कुछ रिश्तेदारों ने धोखे से उसकी शादी थाना डिलारी क्षेत्र के ग्राम उस्मानपुर के एक मंदबुद्धि युवक के साथ करा दी। शादी में उसके परिवार ने सभी जरूरी सामान दहेज में दिया था, लेकिन ससुराल वालों को यह पर्याप्त नहीं लगा।
ससुराल में शुरू हुआ उत्पीड़नमहिला ने बताया कि शादी के मात्र 15 दिन बाद ही ससुराल वालों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया। उसका पति, जो मानसिक रूप से अस्थिर है, उस पर जानलेवा हमले करने लगा। पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए इन सबको अपनी किस्मत मानकर सहन करना शुरू किया, लेकिन हालात और बिगड़ते चले गए।
देवर ने पार की हदमहिला का कहना है कि कुछ समय बाद उसके देवर ने तमंचे का डर दिखाकर और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया। जब उसने इसकी शिकायत ससुराल वालों से की, तो उल्टा उसे मारपीट का शिकार होना पड़ा। इसके बाद 15 जून की रात को देवर ने फिर से उसके साथ जबरन बलात्कार किया। जब उसने दोबारा शिकायत की, तो ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर तीन तलाक दे दिया और बच्चे समेत घर से निकाल दिया।
पुलिस ने नहीं की सुनवाईपीड़िता ने बताया कि उसने इस घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। हताश होकर उसने समाधान दिवस में जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई। उसने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि उसे और उसके बच्चे को इंसाफ मिल सके।
-सांकेतिक तस्वीर
You may also like
महिलाओं के पायल पहनने के पीछे भी छुपा है गहराˈ राज़ जिसे हर कोई नहीं जनता
विपक्ष ने चुनाव आयोग को बदनाम करने का प्रोपेगेंडा शुरू कर दिया : असीम अरुण
ईडी ने अवैध खनन मामले में की कार्रवाई, अंकित राज की 3.02 करोड़ की चल-अचल संपत्तियां कुर्क
पंजाब कैबिनेट में फेरबदल, संजीव अरोड़ा को बिजली विभाग का मिला जिम्मा
हिन्दुस्तान जिंक के निदेशक मंडल ने देश के पहले जिंक टेलिंग्स रीप्रोसेसिंग प्लांट को दी मंजूरी, भीलवाड़ा के रामपुरा आगुचा में लगेगा प्लांट