उत्तर प्रदेश के फतेहाबाद टोल पर धनतेरस की रात एक बड़ा हंगामा हो गया. कंपनी ने दिवाली पर कर्मचारियों को कम बोनस दिया तो वे भड़क उठे और टोल के गेट ही खोल दिए. नतीजा? हजारों गाड़ियां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से बिना एक पैसा दिए निकल गईं. कर्मचारियों ने इस तरह अपना गुस्सा निकाला, क्योंकि मैनेजर ने उनकी बोनस की मांग को नजरअंदाज कर दिया था. उन्होंने बूम बैरियर को हटा दिया और टोल वसूली रोक दी.
कर्मचारियों की नाराजगी की वजह
फतेहाबाद टोल के कर्मचारी दिवाली बोनस से बेहद नाखुश थे. शनिवार रात उन्होंने गेट खोल दिए, जिससे कंपनी को 25 से 30 लाख रुपये का चूना लगा. करीब दो घंटे तक टोल का काम ठप रहा. मैनेजर ने पहले उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने. फिर पुलिस बुलाई गई, लेकिन पुलिस भी कुछ कर नहीं पाई.
कंपनी का ठेका और बोनस का विवाद
दरअसल, फतेहाबाद टोल प्लाजा का ठेका इसी साल मार्च से श्री साईं एंड दातार कंपनी के पास है. यहां 21 कर्मचारी काम करते हैं. दिवाली पर कंपनी ने हर कर्मचारी को 1100 रुपये बोनस दिया, लेकिन उन्हें ये बहुत कम लगा. कर्मचारियों का कहना था कि पिछली बार 5 हजार रुपये मिले थे, इसलिए इस बार भी उतना ही चाहिए. वे इसे धोखा मान रहे थे.
टोल गेट खोलने का फैसला
कंपनी का तर्क था कि ठेका नया है, तो पूरे साल का बोनस क्यों दें? लेकिन कर्मचारी नहीं माने. शनिवार रात करीब 10 बजे उन्होंने गेट खोल दिए और टोल वसूली रोक दी. बाद में प्रबंधन और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और स्थिति संभाली.
समझाने में लगे दो घंटे
धनतेरस होने की वजह से उस दिन गाड़ियों की संख्या ज्यादा थी. कंपनी ने दूसरे कर्मचारियों को बुलाया, लेकिन प्रदर्शनकारी उन्हें काम नहीं करने दे रहे थे. करीब दो घंटे तक समझाइश चली. सीनियर अफसरों ने 10 प्रतिशत सैलरी बढ़ाने का वादा किया, तब जाकर कर्मचारी माने और टोल पर काम शुरू हुआ.
5 हजार गाड़ियां बिना टोल निकलीं
कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्णा जुरैल ने बताया कि लखनऊ की तरफ से आने वाली करीब 5 हजार गाड़ियां बिना टोल दिए निकल गईं. गाड़ियों की स्पीड तेज होने से कई जगह फास्टैग स्कैन नहीं हुआ और राशि नहीं कटी. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कार का एक तरफ का टोल 665 रुपये है. टोल एग्जिट पॉइंट पर कटता है – लखनऊ से आगरा आने वालों का आगरा पर और आगरा से लखनऊ जाने वालों का लखनऊ पर.
You may also like
ICC Women's World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया को लगा सबसे बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से बाहर हुई कैप्टन Alyssa Healy
Jokes: जुआ खेलने के जुर्म में पुलिस ने गप्पू, टप्पू और चिंटू को गिरफ्तार कर लिया, जेल ले जाकर तीनों को... पढ़ें आगे
जोधपुर AIIMS में बहुत बड़ी लापरवाही, गलत ग्रुप का खून चढ़ाने से मरीज की मौत, मचा हड़कंप
30 दिनों के लिए खाना बंद कर दे आप भी` चीनी, फिर देखों शरीर में दिखता हैं कितना फर्क
Travel Tips: अक्टूबर में जा रहे हैं घूमने तो फिर इन जगहों का करले चुनाव